bhagalpur news. 21 जून को सभी सरकारी विद्यालयों में मनेगा योग दिवस

जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग संगम कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

By ATUL KUMAR | June 20, 2025 1:02 AM

जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग संगम कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इससे संबंधित अधिसूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने नगर निगम के विद्यालय अवर निरीक्षक व सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जारी किया. योग संगम का आयोजन सुबह 6:30 से 7:45 बजे तक सभी विद्यालयों में होगा. इस दौरान छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों को योग कराया जायेगा.

कार्यक्रम में आयुष मंत्रालय के योग प्रोटोकॉल का पालन किया जाना है, जो आइडीवाइ पोर्टल पर उपलब्ध है. इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का विषय एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग है. योग दिवस से संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार सामग्री को भारत सरकार द्वारा उपलब्ध लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है. योग संगम में अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं व अभिभावकों की प्रतिभागिता सुनिश्चित की जाये. योग संगम कार्यक्रम के अपने विद्यालय का रजिस्ट्रेशन आयुष पोर्टल पर करायें. कार्यक्रम के आयोजन के बाद इसकी रिपोर्ट जिला शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है