एनटीपीसी के क्रशर हाउस में पेंटिंग कर रहे एक ठेका श्रमिक की गिरने से मौत

एनटीपीसी कहलगांव विद्युत संयंत्र में कोल हैंडलिंग प्लांट के क्रशर हाउस में एक श्रमिक की गिरने से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 1:38 AM

कहलगांव. एनटीपीसी कहलगांव विद्युत संयंत्र में कोल हैंडलिंग प्लांट के क्रशर हाउस में एक श्रमिक की गिरने से मौत हो गयी. घटना शनिवार संध्या करीब पांच बजे की बतायी जा रही है. मृत श्रमिक ठेका एजेंसी मेसर्स परविंदर सिंह के यहां कार्यरत था, जो कोल हैंडलिंग प्लांट के क्रशर हाउस की पेंटिंग कर रहा था. ऊंचाई से वह गिर गया और उसकी मौत हो गयी. उसे साथी श्रमिकों ने आनन-फानन में जीवन ज्योति अस्पताल ले गये, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृत ठेका श्रमिक की पहचान झारखंड लाहेतार का शकलदेव सिंह (32)के रूप में हुई है. पीआरओ रवि नारायण ने बताया कि मृतक के परिवार को ठेका एजेंसी ने सूचना दे दी है. रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा.

अपहृत लड़की सात दिन बाद मिली

सन्हौला सात दिन पूर्व सन्हौला थाना क्षेत्र के फाजिलपुर के संजीत कुमार संजय ने अपने 21 वर्षीय पुत्री के अपहरण की आशंका को लेकर छोटी रमासी के एक युवक पर आरोप लगा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. शुक्रवार को सन्हौला पुलिस को अपहृत लड़की पटना में मिल गयी. लड़की ने बताया कि हमारी शादी परिवार के लोगों ने तय कर दी थी. हमे जॉब करना है इसी गुस्से में मैं अपने स्वेच्छा से गुस्से में आकर घर से निकल गयी थी. इस मामले में फाजीलपुर गांव के रमेश कुमार को इसके पूर्व गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि लड़की के बयान पर अग्रसर कार्रवाई की जा रही है.

आठ केस का हुआ निष्पादन

सुलतानगंज थाना परिसर में शनिवार को थानाध्यक्ष प्रियरंजन व सीओ रवि कुमार के नेतृत्व में जनता दरबार लगाया गया. जमीन विवाद के मामले का आवेदन आया. सीओ ने बताया कि जनता दरबार में आठ केस का निष्पादन किया गया. मौके पर अंचल कर्मचारी व पुलिस कर्मी मौजूद थे.

आग से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान

सुलतानगंज कटहरा पंचायत के पनसल्ला व निशिहारा में अग्नि शमनकर्मियों की ओर से मॉक ड्रिल व जागरूकता अभियान चलाया गया. लोगों को जागरूक कर कई जानकारी दी गयी. पंपलेट वितरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version