bhagalpur news. पति के लापता होने के आठ महीने बाद थाना पहुंची महिला, पुलिस भी रह गई हैरान

बबरगंज थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला आठ महीने बाद अपने पति की गुमशुदगी की शिकायत लेकर थाना पहुंची.

By ATUL KUMAR | July 23, 2025 12:47 AM

बबरगंज थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला आठ महीने बाद अपने पति की गुमशुदगी की शिकायत लेकर थाना पहुंची. मामला दिसंबर 2024 का है, जब मिथलेश कुमार नामक युवक अचानक रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था. सोमवार को उसकी पत्नी जब शिकायत लेकर बबरगंज थाना पहुंची, तो पुलिस भी यह जानकर हैरान रह गई कि महिला अब तक चुप क्यों थी. पुलिस ने जब देरी से शिकायत दर्ज कराने का कारण पूछा, तो महिला ने बताया कि घटना के बाद वह अपने मायके गोड्डा चली गई थी. रिश्तेदारों की सलाह पर अब वह अपनी सास के साथ थाना पहुंची है. महिला ने बताया कि उसे तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनकी देखभाल वह अकेले कर रही है. लापता व्यक्ति की मां, जो एक वृद्धा दिव्यांग हैं, उसने बताया कि दिसंबर में मिथलेश और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उसी के बाद से बेटा गायब हो गया है. बताया कि अपनी जमीन बेचकर बेटे को ई-रिक्शा दिलाया था, लेकिन अब उसका भी कोई पता नहीं है. वृद्धा ने बताया कि उनके पति गंभीर रूप से बीमार हैं और बिस्तर पर ही हैं. वह किसी तरह घर का काम और उनकी देखभाल करती हैं. बबरगंज थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है