Bhagalpur News. जहरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत, अस्पताल से भागे पति समेत ससुराल के परिजन
महिला की मौत के बाद परिजन अस्पताल से भागे.
भाई ने पति और देवर पर लगाया जहर खिला कर हत्या करने का आरोप बांका के अमरपुर के चपरी गांव में सोमवार को जहरीला पदार्थ खाने से गंभीर हुई वरुण राय की पत्नी मनी देवी (42) की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. गंभीर हालत में मीना देवी को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया था. सोमवार को दिन के एक बजे इलाज के क्रम में मीना देवी की मृत्यु होते ही उसके पति वरुण राय समेत ससुराल के सभी परिजन घर से फरार हो गये. मीना देवी का मायका अकबरनगर थाना क्षेत्र के छोटी भगवानपुर वार्ड नंबर दो में है. सूचना मिलते ही मायके से मीना देवी के परिजन पहुंच गये थे. इधर मायागंज स्थित बरारी कैंप थाना की पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवा कर देर शाम तक परिजनों को सुपुर्द कर दिया था. मीना देवी के भाई कारे राय ने बरारी पुलिस के समक्ष अपना बयान दिया है जिसमें मृतिका के पति वरुण राय और देवर टनटन राय के विरुद्ध जहर खिला कर हत्या करने का आरोप लगाया है. कारे राय ने बताया कि उसकी बहन को ससुराल वाले हमेशा प्रताड़ित करते थे. प्रताड़ना के बाद वह फोन पर बताती थी कि उसका पति और ससुराल वालों द्वारा उसे किस तरह से प्रताड़ित किया जाता है. 21 सितंबर रविवार की सुबह भी मीना ने उसे फोन कर प्रताड़ित करने की जानकारी दी और बताया कि उसके घरवाले उसे जहर दे कर मारना चाहते हैं. सोमवार को वरुण राय ने 12 बजे उसे फोन पर मीना के गंभीर हो जाने और अस्पताल में भर्ती होने की सूचना दी गयी. वे लोग भागे भागे जेएलएनएमसीएच पहुंचे तो देखा कि मीना की इलाज के क्रम में मौत हो गयी थी और उसके पति समेत ससुराल वाले मौके से फरार हो गये थे. हालांकि दूसरे पक्ष की ओर से बताया गया है कि मृतका के पति वरुण राय और उसका पुत्र बाहर रहते हैं. कुछ दिन पहले ही वरुण राय गांव आये थे. अक्सर मीना देवी का उनकी बहू के साथ झगड़ा होता था. ससुराल वाले परिजनों ने बताया कि झगड़े के बाद पति द्वारा डांट डपट किये जाने के बाद मीना देवी ने गुस्से से जहरीला पदार्थ खा लिया जिसके बाद उसकी स्थिति गंभीर हो गयी है. हालांकि ससुराल पक्ष से कोई भी परिजन खुल कर कुछ भी कहने से बच रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
