Bhagalpur News. सुहागिनें आज चांद का दीदार कर पति की दीर्घायु की करेंगी कामना

करवा चौथ को लेकर बाजार में उमड़ी महिलाओं की भीड़.

By KALI KINKER MISHRA | October 10, 2025 1:08 AM

करवा चौथ. बाजार में चलनी, समेत पूजन सामग्री सेट, साड़ी, सौंदर्य प्रसाधन के सामान की खूब हुई खरीदारी व ब्यूटी पार्लर में उमड़ी भीड़ पति की लंबी आयु की कामना के लिए सुहागिन महिलाएं आज (10 अक्तूबर) को करवा चौथ का व्रत रखेंगी. चांद का दीदार करने के बाद ही व्रत तोड़ेगी. करवा चौथ को लेकर गुरुवार को बाजार में चलनी, श्रृंगार सामग्री, साड़ी, चूड़ियां आदि की खरीदारी को लेकर भीड़ उमड़ी, तो ब्यूटी पार्लर में फेशियल व मेहंदी स्टॉल पर हाथ में विभिन्न डिजाइन की मेहंदी रचवायी. कपड़ा बाजार में करवा चौथ को लेकर साड़ी, सूट व लहंगों की डिमांड रही. अरुण चोखानी ने बताया कि सिल्की सिफोन व डोला सिल्क साड़ी की डिमांड रही. जो 1500 से 5000 रुपये तक बिके. वहीं कृष्णा गाेयल ने बताया कि अभी फ्रेंडी सटान साड़ी का क्रेज है. 1000 से 2000 रुपये तक उपलब्ध है. वहीं आभूषण कारोबारी विशाल आनंद ने बताया कि अभी सोना का आभूषण 1.12 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहे हैं, जबकि केवल 24 कैरेट का सोना 1.27 लाख रुपये में बिक रहे हैं. चांदी की कीमत 1.60 लाख रुपये प्रति किलो हो गये हैं. करवा चौथ को लेकर बाजार में खास रौनक रही. अपने साजन को खुश करने के लिए महिलाओं ने सोलह शृंगार के लिए ब्यूटी पार्लर पहुंची. करवा चौथ श्रद्धा के साथ फैशन से भी जुड़ा है. वहीं मेहंदी स्टॉल संचालक मुकेश कुमार ने बताया कि उनके यहां डिजाइन के अनुसार 100 से 1000 रुपये तक सुहागिनों ने मेहंदी अपने हाथों में रचवाईं. सौंदर्य विशेषज्ञा सारिका सिन्हा ने बताया कि महिलाएं हेयर स्पा, हेयर स्ट्रेटनिंग व हेयर कलरिंग, फेशियल, हेयर कटिंग आदि करायी. मारवाड़ी टोला लेन से लेकर मुख्य बाजार के मुख्य मार्ग स्थित शृंगार व अन्य सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों में रौनक रही.

दिनभर का होता है निर्जला व्रत, शुभ मुहूर्त सुबह 5:16 से संध्या 6:29 बजे तक

पंडितों का कहना है कि उदया तिथि व शुभ मुहूर्त के अनुसार 10 अक्तूबर को करवा चौथ मनाया जायेगा. इस साल करवा चौथ पर दुर्लभ संयोग बन रहा है. सूर्य व चंद्रमा की चाल एक साथ बदलेगी.10 अक्तूबर को चंद्रमा वृषभ राशि में गोचर करेंगे और सूर्य चित्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को आत्मविश्वास, सम्मान, यश और उच्च पद का कारक माना जाता है, जबकि चंद्रमा को मन का कारक माना जाता है. पंडित आनंद मिश्रा ने बताया कि कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि नौ अक्तूबर को रात्रि 10:54 बजे प्रवेश होगा. 10 अक्तूबर को संध्या 7:38 बजे समापन होगा. करवा चौथ की पूजा करने का शुभ मुहूर्त सुबह 5:16 बजे से संध्या 6:29 बजे तक है. चंद्रोदय के बाद चंद्रदेव को अर्घ दिया जाता है. पति की दीर्घायु के लिए यह व्रत किया जाता है. महिलाएं दिन भर व्रत करती हैं. पंजाबी व सिंधी समाज में प्रमुखता से करवा चौथ व्रत किया जाता है. यह निर्जला व्रत है जिसे सुबह सूर्योदय से पहले शुरू किया जाता है और रात में चंद्रमा के साथ पति के मुख को देखकर व्रत का पारण किया जाता है.

गुरुद्वारा परिसर में होगा भव्य आयोजन

गुरुद्वारा परिसर में करवा चौथ पर भव्य आयोजन होगा. इस दौरान पंजाबी, सिंधी व सिख समाज की सुहागिन सामूहिक रूप से चांद का दीदार करेंगी. इस दौरान पूजा-अर्चना भी की जायेगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है