bhagalpur news. बेलखोरिया में पानी की किल्लत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के बेलखोरिया पंचायत के सोखर में पानी की किल्लत को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.

By ATUL KUMAR | May 16, 2025 1:55 AM

नाथनगरः गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के बेलखोरिया पंचायत के सोखर में पानी की किल्लत को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया. कहा कि पेयजल संकट का स्थाई समाधान नहीं हुआ तो नाथनगर-दरियापुर मुख्य मार्ग अवरुद्ध कर प्रदर्शन करेंगे. ग्रामीणों की माने तो बीते 15 दिनों से गांव के लोग बूंद बूंद के लिए तरस गए है. कई वार समस्या को लेकर पीएचईडी के अधिकारी से मिलकर भी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. कहा कि पंचायत के मुखिया से लेकर वार्ड सदस्य से भी शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. लोगों ने थक हारकर बोरिंग के नजदीक पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर कपिलदेव यादव, दीपक कुमार, प्रमोद यादव आदि उपस्थित थे. मुखिया प्रतिनिधि ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि पीएचईडी के अधिकारी को मामले से अवगत कराया गया है, जल्द समाधान होगा. बीडीओ ने भी समाधान का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है