Voting in Bhagalpur. आज 82 अभ्यर्थियों की किस्मत लिखेंगे 22,30,208 मतदाता
भागलपुर में मतदान आज.
-विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान आज, जिले में 2686 बूथों पर पड़ेंगे वोट विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को मतदान होगा. सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा. शाम छह बजे के बाद भी मतदाताओं की कतार लगी होने पर उनसे मतदान कराया जायेगा. जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 82 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, जिनकी जीत या हार की किस्मत मतदान संपन्न होने के साथ ही इवीएम में कैद हो जायेगी. इधर, मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान कर्मियों व सुरक्षकर्मियों की टीम मतदान केंद्र के लिए रवाना हो चुके हैं. पुलिस व जिला प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने की हर संभव कोशिश की गयी है. जिला चुनाव अधिकारी की ओर से दावा किया गया है सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधा मुहैया करायी गयी है. सातों विधानसभा क्षेत्र में 22 लाख 30 हजार 208 मतदाता हैं. इनमें पुरुष 11 लाख 49 हजार 215 और महिला वोटर 10 लाख 80912 व थर्ड जेंडर 81 शामिल हैं. इस बार 11529 ऐसे मतदाता हैं, जिसकी उम्र 85 से अधिक है. मतदान के लिए 2686 बूथ बनाये गये हैं, जो 1297 भवनों में अवस्थित हैं. मतदान को लेकर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी है. कहां कितने उम्मीदवार बिहपुर विधानसभा : 10 उम्मीदवार गोपालपुर विधानसभा : 10 उम्मीदवार पीरपैंती विधानसभा : 10 उम्मीदवार कहलगांव विधानसभा : 13 उम्मीदवार भागलपुर विधानसभा : 12 उम्मीदवार सुलतानगंज विधानसभा : 12 उम्मीदवार नाथनगर विधानसभा : 15 उम्मीदवार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
