Bhagalpur News. भागलपुर में आचार संहिता के उल्लंघन का दो अलग-अलग केस दर्ज

भागलपुर में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन.

By KALI KINKER MISHRA | October 12, 2025 9:30 PM

– भागलपुर व नाथनगर विस क्षेत्र में आचार संहिता का उल्लंघन, दोनों ही मामलों में अज्ञात कांग्रेसी कार्यकर्ता आरोपित भागलपुर में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के अलग-अलग मामले में दो केस दर्ज किये गये हैं. इनमें एक मामला भागलपुर विस क्षेत्र में व दूसरा नाथनगर विस क्षेत्र में दर्ज किया गया है. दोनों ही मामलों में अज्ञात कांग्रेसी कार्यकर्ता को आरोपित किया गया है. आरोप है कि भागलपुर हवाई अड्डा की चारदीवारी पर कांग्रेस पार्टी से संबंधित चुनावी नारा लिखा पाया गया. जगदीशपुर के अंचलाधिकारी सतीश कुमार ने निरीक्षण के दौरान नारा लिखा पाया गया. तिलकामांझी थाना में 11 अक्टूबर को केस दर्ज कराया गया है. नाथनगर में रविवार को नाथनगर सीओ रजनीश कुमार ने ललमटिया थाने में केस दर्ज कराया है. सीओ के मुताबिक बीएन कॉलेज की दीवार समेत अन्य सरकारी दीवारों पर कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह के साथ राहुल गांधी समेत उनके पार्टी कार्यकर्ताओं की तस्वीर दीवार में उकेरी गई है. इसके लिए पार्टी के अज्ञात कार्यकर्ता जिम्मेदार है. उक्त तस्वीर व लेखन को विभाग के निर्देश पर हटाया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने पहले ही चेतावनी दी थी कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 72 घंटे के अंदर सभी राजनीतिक दल अपने बैनर, पोस्टर और दीवार लेखन हटा लेंगे, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने यह भी कहा था कि सरकारी दफ्तरों से 24 घंटे के अंदर, सरकारी परिसरों से 48 घंटे के अंदर और सार्वजनिक स्थलों से 72 घंटे के अंदर चुनावी प्रचार सामग्री हटाना अनिवार्य है. राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके भी उन्हें यह बता दिया गया था. प्रशासन का कहना है कि चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले में सतर्कता बढ़ा दी गयी है. चुनावी बैनर पोस्टर पाये जाने पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है