TMBU. टीएनबी कॉलेज के दस कर्मी व दर्शनशास्त्र विभाग के वरीय शिक्षक का एक दिन का कटेगा वेतन
प्रभारी कुलपति ने टीएनबी व पीजी विभागों का किया निरीक्षण.
– टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति ने कॉलेज व पीजी विभागों का किया औचक निरीक्षण, हड़कंप
टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा सोमवार को टीएनबी कॉलेज सहित कई पीजी विभागों का औचक निरीक्षण किया. टीएनबी कॉलेज में सुबह 10.30 बजे पहुंचे. प्राचार्य डॉ दीपो महतो से प्रभारी कुलपति ने हाजिरी पंजी मांगी. करीब दस कर्मचारी अनुपस्थित मिले. इस बाबत प्रभारी कुलपति ने नाराजगी जाहिर की. साथ ही प्राचार्य को निर्देश दिया कि आगे से ऐसी स्थिति नहीं होनी चाहिए. साथ ही अनुपस्थित कर्मियों के एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया.इसके बाद कॉलेज में चल रहे स्नातक सेमेस्टर टू की परीक्षा को देखा. परीक्षा में शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की.
यहां से प्रभारी कुलपति दिनकर परिसर पहुंचे. यहां पीजी दर्शनशास्त्र विभाग निरीक्षण करने पहुंचे. विभाग के जर्जर भवन को देखा. शिक्षकों से भवन की स्थिति की जानकारी ली. कुलपति ने विभाग को तत्काल दूसरे जगह शिफ्ट करने का निर्देश दिया. विभाग का काम जल्द शुरू करने के लिए भी निर्देश दिया. साथ ही विभाग के एक वरीय शिक्षक की अनुपस्थिति मिलने पर एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है. अनुपस्थित शिक्षक को शाेकॉज करने को भी कहा है. प्रभारी कुलपति ने पीजी अर्थशास्त्र विभाग, पीजी राजनीति विज्ञान सहित अन्य विभागों का भी निरीक्षण किया. मौके पर टीएमबीयू के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे, बीएन मंडल विवि मधेपुरा के रजिस्ट्रार प्रो अशोक कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे.उधर, रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कहा कि प्रभारी कुलपति के निर्देश पर टीएनबी कॉलेज के दस कर्मी व पीजी दर्शनशास्त्र विभाग के एक वरीय शिक्षक को शोकॉज किया जा रहा है. साथ ही उनलोगों का एक दिन का वेतन भी काटा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
