bhagalpur news. सेंट्रल लाइब्रेरी की अव्यवस्था देख भड़के कुलपति

टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने बुधवार को सेंट्रल लाइब्रेरी का औचक निरीक्षण किया. लाइब्रेरी की कुव्यवस्था देख कर भड़क गये.

By ATUL KUMAR | May 29, 2025 1:13 AM

भागलपुर

टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने बुधवार को सेंट्रल लाइब्रेरी का औचक निरीक्षण किया. लाइब्रेरी की कुव्यवस्था देख कर भड़क गये. रीडिंग रूम में रोशनी की कमी, कुर्सी व टेबल पर धूल का मोटा परत देख नाराजगी जतायी. कुलपति जब लाइब्रेरी पहुंचे, तो रीडिंग रूम व मैगजीन, अखबार वाला हॉल बंद मिला. दोनों जगह पर रोशनी की व्यवस्था नहीं थी. दिन में भी अंधेरा था. इसे देख कुलपति ने कर्मचारियों को बुलाकर क्लास लगायी. तत्काल रीडिंग रूम में लगे बल्ब को जलाया गया.

इसके बाद कुलपति ने लाइब्रेरी के कर्मचारियों को बारी-बारी से बुलाया और उनके कार्यों की जानकारी ली. सभी चतुर्थवर्गीय कर्मचारी थे. कुलपति ने हाजिरी रजिस्टर की जांच की, इसमें कुछ कर्मचारियों की गड़बड़ी मिली. एक कर्मचारी बिना आवेदन दिये गायब मिले. तत्काल प्रभाव से सभी का वेतन रोकने का निर्देश दिया. साथ ही लाइब्रेरी के कैशबुक की जांच की. अपडेट नहीं रहने के कारण संबंधित महिला कर्मी को निर्देश दिया कि दो दिन के अपडेट नहीं होता है, तो वेतन रोका जा सकता है. दूसरी तरफ कुलपति के लाइब्रेरी पहुंचने पर कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा.

रजिस्ट्रार के स्तर से मिलती है छुट्टी

कुलपति ने बताया कि हाजिरी रजिस्टर में कई गड़बड़ी मिली है. यहां के तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को रजिस्ट्रार के स्तर से छुट्टी की मंजूरी मिलती है, लेकिन लाइब्रेरी में छुट्टी का आवेदन रजिस्ट्रार को भेजा ही नहीं गया. लाइब्रेरी इंचार्ज के स्तर से उनलोगों की छुट्टी मंजूर कर ली गयी है. नियमानुसार सरासर गलत है.

लाइब्रेरी इंचार्ज को शोकॉज करने का निर्देश

कुव्यवस्था देख लाइब्रेरी इंचार्ज को शोकॉज करने का निर्देश दिया है. कहा कि लाइब्रेरी की सारी जवाबदेही प्रोफेसर इंचार्ज की होती है. उन्हें ही लाइब्रेरी की साफ-सफाई, कर्मचारियों से काम लेना व कैशबुक अपडेट कराने का होता है, लेकिन प्रोफेसर इंचार्ज द्वारा इस दिशा में अनदेखी की गयी.

टेंडर में लेटलतीफी करने पर इंजीनियर को फटकार

कुलपति ने टेंडर की प्रक्रिया में लेटलतीफी बरते जाने पर इंजीनियर शाखा के चारों इंजीनियर की जमकर क्लास लगायी. कुलपति ने कहा कि विवि के महत्वपूर्ण कार्य के लिए इंजीनियर को टेंडर निकालने का आदेश दिया गया था, लेकिन इंजीनियर द्वारा आदेश का पालन नहीं किया गया. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के उपरांत आगे की कार्रवाई तय की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है