bhagalpur news. कॉलेजों से तीन दिन के अंदर मांगी उपयोगिता प्रमाणपत्र की रिपोर्ट

टीएमबीयू के मान्यता प्राप्त 20 संबद्ध कॉलेजों से शैक्षणिक सत्र 2014-17 के रिजल्ट आधारित अनुदान का उपयोगिता प्रमाणपत्र मुख्यालय ने मांगा है.

By ATUL KUMAR | July 20, 2025 12:27 AM

टीएमबीयू के मान्यता प्राप्त 20 संबद्ध कॉलेजों से शैक्षणिक सत्र 2014-17 के रिजल्ट आधारित अनुदान का उपयोगिता प्रमाणपत्र मुख्यालय ने मांगा है. इसमें टीएमबीयू से पूर्व में कुछ मान्यता प्राप्त कॉलेज अब मुंगेर विवि के अंतर्गत हैं. इसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग के उप निदेशक दीपक कुमार सिंह ने टीमएबीयू सहित सूबे के अन्य विवि के रजिस्ट्रार को पत्र लिखा है. इस बाबत विवि के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने शनिवार को पत्र जारी किया है. विवि से 20 संबद्ध कॉलेजों को पत्र भेजा गया है. रजिस्ट्रार ने कहा कि पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर रजिस्ट्रार कार्यालय में उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा कराये, ताकि निर्धारित समय के अंदर राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजी जा सके. कहा कि समय से कॉलेजों से उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो इसकी जवाबदेही संस्थान की होगी. कहा कि रिपोर्ट नहीं भेजने वाले कॉलेजों का आगामी अनुदान पर रोक लग सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है