पीजी परीक्षा में कदाचार रोकने पर हंगामा

टीएमबीयू के बहुद्देशीय प्रशाल सेंटर पर चल रही पीजी परीक्षा एक बार फिर से सुखिर्यों में है. शुक्रवार को हुई पीजी सत्र 2022-24 सेमेस्टर तीन की परीक्षा में कुछ छात्रों ने कदाचार करने का प्रयास किया

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 9:49 PM

टीएमबीयू के बहुद्देशीय प्रशाल सेंटर पर चल रही पीजी परीक्षा एक बार फिर से सुखिर्यों में है. शुक्रवार को हुई पीजी सत्र 2022-24 सेमेस्टर तीन की परीक्षा में कुछ छात्रों ने कदाचार करने का प्रयास किया. केंद्राधीक्षक डॉ अमित रंजन सिंह के अनुसार परीक्षा के क्रम कुछ स्टूडेंट कॉपी लेकर बाथरूम चले गये थे. जब उनलोगों को रोका गया, तो ऐसे स्टूडेंट वीक्षक से उलझ गये. हालांकि वीक्षकों ने किसी तरह उनलोगों से कॉपी लिया. इस बाबत उन छात्रों के समर्थन में शनिवार को शुरू हुई पीजी सत्र 2023-25 सेमेस्टर वन की परीक्षा के दौरान एक संगठन के छात्र नेता अपने कुछ साथियों के साथ सेंटर पर आकर हंगामा किया. परीक्षा को बाधित करने का प्रयास किया. छात्र नेता वीक्षकों को कदाचार करने में रोकटोक नहीं करने का दबाव बनाने रहे थे. वीक्षकों के नहीं मानने पर छात्र नेता सेंटर पर ही केंद्राधीक्षक के साथ गाली-गलौज किया और देख लेने की बात कही. इसे लेकर सेंटर पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बना रहा. वीक्षकों ने कहा कि सेंटर पर गणित, इतिहास व अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा हो रही है. वीक्षकों ने कहा कि एक संगठन का छात्र नेता हॉस्टल में रहता है. छात्र नेता ने पीजी हिंदी के एक शिक्षक से भी मारपीट किया था. उधर, विवि के एक अधिकारी ने कहा कि अमुख छात्र नेता पर विवि में प्रवेश पर पूर्व में एक कुलपति ने रोक लगा दिया था. एफआईआर दर्ज भी कराया था. ——————– काेट – सेंटर पर सुरक्षा व्यवस्था कराने की मांग मामले को लेकर केंद्राधीक्षक डॉ अमित रंजन सिंह ने परीक्षा नियंत्रक को लिखित शिकायत की घटना के बारे में जानकारी दी है उन्होंने परीक्षा के दिन सुरक्षा की पुक्ष्ता व्यवस्था कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं होने से परीक्षा लेना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में सेंटर पर परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राएं व वीक्षकों को सुरक्षा दिया जाये. ——————————- मामले में प्रॉक्टर को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है. सेंटर पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करायी जायेगी. पूरी घटना को लेकर कुलपति को भी अवगत कराया गया है. डॉ आनंद कुमार झा, परीक्षा नियंत्रक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version