BHAGALPUR NEWS. प्रसूता की मौत के बाद निजी क्लिनिक में हंगामा

प्रसूता की मौत पर हंगामा.

By KALI KINKER MISHRA | October 19, 2025 10:10 PM

तातारपुर थाना क्षेत्र के नगर निगम गोदाम के पास स्थित सिटी क्लिनिक एंड मेटरनिटी सेंटर में रविवार को एक प्रसूता की मौत के बाद परिजन और डॉक्टर के बीच जमकर विवाद हुआ. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलते ही तातारपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. फिलहाल दोनों पक्षों के बीच बातचीत के जरिए मामला शांत कराने की कोशिश की जा रही है. मृतका की पहचान नाथनगर के नूरपुर निवासी श्रवण दास की पत्नी मनीषा कुमारी (28) है. परिजनों के अनुसार, डॉ. टीना हुसैन और उनके पति डॉ. जिया अहमद द्वारा ऑपरेशन से पहले सही जांच नहीं की गयी. पिता प्रमोद दास (निवासी – जिच्छो) ने बताया कि दोपहर में ऑपरेशन के बाद बेटी की हालत गंभीर बताई गयी, लेकिन परिजनों को उससे मिलने नहीं दिया गया. कुछ देर बाद उसे मायागंज अस्पताल रेफर किया गया, जहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही बरती गई और डेढ़ लाख रुपये खर्च होने के बाद भी डॉक्टरों ने रिपोर्ट तक नहीं दी. जब उन्होंने जवाब मांगा तो क्लिनिक की ओर से बाउंसर बुला कर मारपीट की गयी. वहीं, डॉ. टीना हुसैन का कहना है कि ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा, लेकिन डिलीवरी के बाद प्रसूता को अचानक हार्ट अटैक आ गया. डॉक्टरों ने फिजिशियन की मदद से काफी कोशिश की, पर उसे बचाया नहीं जा सका. उनका आरोप है कि घटना के बाद परिजनों ने उन पर हमला किया, जिससे क्लिनिक में अफरा-तफरी मच गयी. तातारपुर थानेदार रविशंकर कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को समझा बुझा कर शांत किया. मामले में आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है