bhagalpur news. विवि पेंशन मंच आज देंगे धरना

टीएमबीयू पेंशन संघर्ष मंच के सह संयोजक अमरेंद्र कुमार झा ने विवि से पेंशन व एरियर मामले को लेकर 30 अप्रैल को पत्र के माध्यम से जारी आदेश को वापस लेने की मांग की.

By ATUL KUMAR | May 19, 2025 12:30 AM

भागलपुर

टीएमबीयू पेंशन संघर्ष मंच के सह संयोजक अमरेंद्र कुमार झा ने विवि से पेंशन व एरियर मामले को लेकर 30 अप्रैल को पत्र के माध्यम से जारी आदेश को वापस लेने की मांग की. साथ ही कार्यालय आदेश को वापस लेने की मांग को लेकर सोमवार को पेंशनर कुलपति कार्यालय के बाहर धरना देंगे.

कहा कि विवि के 2600 पेंशनर सह सीनियर सिटीजन के लिए प्रताड़ना का दस्तावेज है. इस तरह का आदेश विवि से पूर्व में कभी नहीं दिया गया है. सह संयोजक अमरेंद्र कुमार झा ने कहा कि पत्र के माध्यम से कहा गया कि पेंशनरों के एरियर व पेंशन संबंधित फाइल की जांच के उपरांत संबंधित अधिकारी व कर्मचारी सत्यता की रिपोर्ट लगाकर आगे बढ़ाये. ऐसे में गड़बड़ी के डर से अधिकारी व कर्मचारी संबंधित फाइल का निष्पादन करने में डर रहे हैं. पेंशनधारियों को विवि का चक्कर लगाना पड़ रहा है. ऐसे में कार्य के निष्पादन में जटिलता उत्पन्न होने लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है