bhagalpur news. चुनाव कार्य में लापरवाही के आरोप में दो विद्यालय के प्रधानाध्यापक निलंबित

मतदान कार्य में लापरवाही पर दो प्रधानाध्यपक निलंबित.

By KALI KINKER MISHRA | October 26, 2025 12:04 AM

– जिला शिक्षा विभाग ने जारी किया पत्र

कहलगांव विधान सभा क्षेत्र में चुनाव से संबंधित कार्य में लापरवाही के आरोप में दो स्कूलों के प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की गयी है. इसे लेकर जिला शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा के डीपीओ ने जारी किया है.

पत्र में कहा गया कि कहलगांव विधान सभी क्षेत्र के मध्य विद्यालय रामचंद्रपुर स्थित मतदान केंद्र संख्या 79 व 80 का सामान्य प्रेक्षक द्वारा 22 अक्तूबर को भ्रमण किया गया. इस दौरान स्कूल का कमरा बंद मिला. विद्यालय बंद रहने के कारण निरीक्षक नहीं जा सके. इस बाबत निर्वाची पदाधिकारी कहलगांव ने समय से विद्यालय नहीं आने एवं कर्तव्यहीनता व अनुशासनहीनता के विरोध में स्कूल के प्रधान शैलेश कुमार झा के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई करने की अनुशंसा की है. ऐसे में लिखित शिकायत के आधार पर जिला शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ ने तत्काल प्रभाव से प्रधान को निलंबित कर दिया है. साथ ही निलंबन की अवधि में प्रधानाध्यापक का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय सबौर में बनाया गया है.

दूसरी तरफ कहलगांव विधान सभा क्षेत्र के उर्दू मध्य विद्यालय गरहोतिया मतदान केंद्र संख्या 29 व 30 का भ्रमण चुनाव से संबंधित निरीक्षण पदाधिकारी 22 अक्तूबर को किया. इस दौरान विद्यालय के सभी कमरे बंद पाया गया. ऐसे में विद्यालय का निरीक्षण नहीं हो सका.

इस बाबत निर्वाची पदाधिकारी कहलगांव ने विद्यालय नहीं आने एवं कर्तव्यहीनता व अनुशासनहीनता के आरोप में स्कूल के प्रधानाध्यापक मधु के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. इसे लेकर जिला शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ ने तत्काल प्रभाव से प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए अनुशंसा की है. निलंबन के अवधि में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय सबौर में मुख्यालय बनाया गया है. इस बाबत जिला शिक्षा विभाग ने पत्र जारी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है