Bhagalpur News: दो पक्षों में जमीन को लेकर मारपीट, एक पक्ष के तीन घायल

लगभग दर्जनभर लोगों पर मारपीट करने का लगाया आरोप

By SANJIV KUMAR | July 17, 2025 1:50 AM

= लगभग दर्जनभर लोगों पर मारपीट करने का लगाया आरोप

संवाददाता, भागलपुर

शाहकुंड थाना क्षेत्र में महादलित परिवार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घटना में किशोर दास (45), सूरज दास (19), आरती कुमारी (17) गंभीर रूप से जख्मी हैं. मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने बताया कि गोरगम्मा गांव में सरकारी जमीन (इंदिरा आवास) में लगभग 20 परिवार रहते हैं. दो साल पहले मकान जर्जर हो गया तो उसकी मरम्मत का काम शुरू करने के उपरांत पिछले दो महीने से उन्हें रोका जा रहा है. उनका आरोप है कि स्थानीय कुछ दबंग सरकारी जमीन से उन्हें हटाना चाहते हैं और इसका विरोध करने पर मारपीट भी करते हैं. घायलों ने बताया कि मंगलवार की रात कुछ बदमाश लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी लेकर घर पहुंच गये और मारपीट शुरू कर दिया. कारण पूछने पर जातिसूचक गाली दी और सरकारी जमीन से हट जाने को कहा. जिसके बाद बुधवार सुबह तक दोनों पक्षों में मारपीट हुई.पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पिछले दो महीनों में वे लोग मामले की शिकायत शाहकुंड थाने में लगभग 20 बार कर चुके हैं लेकिन पुलिस उन पर कोई कार्यवाही नहीं करती है. दोनों पक्ष में मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हुआ है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. घटना के दौरान महादलित परिवार के तीन लोग घायल हुए हैं. हालांकि, पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ. स्थानीय थाने में सुनवाई नहीं हुई, तो घायल पक्ष जिले के एससी-एसटी थाने पहुंचे. उन्होंने कहा कि सुबह से थाना प्रभारी से मामले की शिकायत लेकर बैठे हैं लेकिन थाने में कहा जा रहा है कि बड़ा बाबू नहीं हैं, स्थानीय थाने में केस कीजिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है