जापान व अमेरिका में भागलपुर की दो बेटियां प्रदेश के लोगों को कर रहीं प्रमोट, दे रहीं रोजगार

दो बेटियां प्रदेश के लोगों को कर रहीं प्रमोट

By ATUL KUMAR | October 31, 2025 1:00 AM

दीपक राव, भागलपुर जापान व अमेरिका में भागलपुर की दो बेटियां प्रदेश के लोगों को प्रोमोट कर रोजगार देने का काम कर रही हैं. चंडी प्रसाद लेन निवासी तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के एचओडी रह चुके दिवंगत डॉ शरदेंदू प्रसाद सिन्हा व एडवोकेट मीरा सिन्हा की पुत्री वर्तिका शरद शरण जापान की राजधानी टोक्यो व एकता शरद रंजन अमेरिका के डायलास में पति के साथ रहकर बिहार के लोगों को सहूलियत देने की मुहिम चला रही हैं.

वर्तिका शरद शरण ने बताया कि अपने पति राजेंद्रनगर पटना निवासी प्रदीप शरण के साथ पांच रेस्टोरेंट चला रही हैं. यहां सभी कर्मचारी बिहार खासकर भागलपुर के हैं. न्यूनतम वेतन 60 से 90 हजार रुपये तक मिल रहे हैं. साथ ही उनके रहने व भोजन की सुविधा भी है. उनके जेठ के भी नौ होटल व रेस्टोरेंट हैं. दोनों के होटल-रेस्टोरेंट में 300 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं. वहीं एकता शरण ने बताया कि वे और उनके पति अमित रंजन डायलास स्थित अमेरिकन कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं. यहां बिहार से जुड़े लोगों को प्रोमोट कर रहे हैं.

सिल्क सिटी के रेशम उद्योग को बढ़ावा देने की है योजना

वर्तिका शरण ने बताया कि जापान में अहिंसा सिल्क के बने कपड़ों की काफी डिमांड है. ऐसे में सिल्क सिटी भागलपुर के रेशम उद्योग को बढ़ाने देने की योजना है. उन्होंने बताया कि पिता के सपनों को साकार करने के लिए भागलपुर रेशम उद्योग से जुड़े लोगों के साथ शीघ्र ही संवाद कार्यक्रम करूंगी. यहां के कपड़ों का निर्यात बढ़ाने पर काम करूंगी. इसके अलावा रोजगारपरक कार्यक्रम पर भी काम करूंगी.

संस्कृति को संजोने का कर रही है काम

एडवोकेट मीरा सिन्हा ने बताया कि वर्तिका शरद शरण जापान और दूसरी पुत्री अमेरिका में एकता शरद रंजन पिछले 15- 20 वर्षों से रहती हैं. अपनी संस्कृति, सभ्यता व परिवार के संस्कार को उनकी बेटियों ने बरकरार रखा है. इस बार महापर्व छठ को भी पारंपरिक तरीके से मनाया गया. वर्तिका ने बताया कि वहां के नागरिकों को अपनी त्योहार व संस्कृति के प्रति प्रेरित किया. कई विदेशी महिलाएं भी आकर्षित होकर नाक से लेकर मस्तक तक सिंदूर लगाकर खुश दिखीं. सुहाग की लंबी उम्र के प्रतीक से अवगत कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है