bhagalpur news. 455 महिला शिक्षकों का ट्रांसफर भागलपुर में हुआ

राज्य शिक्षा विभाग ने दूरी आधारित महिला शिक्षकों के लिए अंतर जिला स्थानांतरण की पहले सूची जारी कर दी है

By ATUL KUMAR | May 22, 2025 1:40 AM

भागलपुर

राज्य शिक्षा विभाग ने दूरी आधारित महिला शिक्षकों के लिए अंतर जिला स्थानांतरण की पहले सूची जारी कर दी है. सूची के अनुसार दूरी के आधार पर 455 महिला शिक्षकों का ट्रांसफर अन्य जिलों से भागलपुर में किया गया है. पहले भी विभिन्न मानकों के आधार पर हुए ट्रांसफर में भागलपुर को 465 शिक्षक मिले थे. इसी आधार पर जिले को अब तक कुल 920 शिक्षक प्राप्त हो चुके हैं. डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित ने बताया कि दूरी के आधार पर जो ट्रांसफर हुआ है, उसमें 455 शिक्षक भागलपुर को मिले हैं. विभाग से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि जिले में बढ़ती शिक्षकों की संख्या से शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है