bhagalpur news. शहर में अलग-अलग जगहों पर लगा जाम

शहर में शनिवार को कोई ऐसी सड़क नहीं बच गयी थी, जिसे जाम मुक्त कहा जायेगा

By ATUL KUMAR | November 2, 2025 1:17 AM

शहर में शनिवार को कोई ऐसी सड़क नहीं बच गयी थी, जिसे जाम मुक्त कहा जायेगा. शहर के सभी सड़कों पर दिन भर लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. सुबह दस बजते ही लोहिया पुल जाम की जद में आ गया. दोपहर बाद यहां पर लोगों को जाम से राहत मिली, लेकिन फिर शाम होते ही पुल पर लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. इधर, दोपहर के समय में कचहरी चौक, आदमपुर चौक, तिकलामांझी से कटहलबाड़ी रोड पर भी लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. लोगों ने बताया कि त्योहरों में एक दिन भी जाम से मुक्ति नहीं मिली. उम्मीद थी त्योहार के बाद स्थिति सामान्य हो जायेगी, लेकिन स्थिति और भयावह होती जा रही है. प्रशासन को जाम की समस्या का स्थाई निदान ढूंढ़ना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है