Bhagalpur news बाइक की टक्कर में टोटो सवार युवक की मौत, दो घायल

कहलगांव बुद्धूचक थाना क्षेत्र किशनदासपुर रोड भोला टोला के समीप टोटो व बाइक की टक्कर में टोटो सवार एक युवक की इलाज के क्रम में मौत हो गयी है.

By JITENDRA TOMAR | May 3, 2025 11:37 PM

कहलगांव बुद्धूचक थाना क्षेत्र किशनदासपुर रोड भोला टोला के समीप टोटो व बाइक की टक्कर में टोटो सवार एक युवक की इलाज के क्रम में मौत हो गयी है. मृत युवक की पहचान एकचारी थाना क्षेत्र के अंठावन तौफील गांव के नरेश मंडल का पुत्र गुड्डू कुमार (22) के रूप में हुई है. पिता नरेश मंडल ने बताया कि उनका पुत्र बीए उत्तीर्ण कर कहलगांव एसएसवी कॉलेज मैदान के बगल में रह कर बिहार पुलिस की तैयारी करता था. शनिवार की सुबह एकचारी थाना आचरण पत्र बनवाने गया था. बुद्धूचक थाना क्षेत्र भोला टोला के पास टोटो और बाइक की टक्कर में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अनुमंडल अस्पताल लाया गया. उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक गुड्डू पांच भाई व दो बहन है. सात भाई बहनों में गुड्डू सबसे बड़ा था. इस घटना में दो लोग घायल हो गये हैं. बाइक सवार एकचारी थाना क्षेत्र गोपालीचक का विश्वजीत कुमार, रानी दियारा गांव के अवधेश मंडल की पत्नी रंजू देवी शामिल है.दोनों घायलों का उपचार अनुमंडल अस्पताल में हुआ. सूचना पर कहलगांव थानाध्यक्ष अतुलेस सिंह अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. बुद्धूचक थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ललन सिंह ने बताया कि टोटो को जब्त कर बाइक जब्त करने की प्रक्रिया जारी है. मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी चल रही है.

किसान निर्भीक होकर खेती करें: इं शैलेंद्र

नवगछिया बिहपुर प्रखंड के झंडापुर पूरब पंचायत के दयालपुर समेत अन्य कई गांवों के किसान शनिवार को बिहपुर विधानसभा के भाजपा विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक इं.शैलेंद्र से मिलने एनडीए कार्यालय पहुंचे. विधायकने कहा किसान निर्भीक होकर खेती करें. उन्होंने कहा कि वह आप के साथ साथ उक्त कोसी बहियार के किसानों से बात करने व वहां सक्रिय अपराधी को चेतावनी देने सात मई को बेलोरा बहियार पहुंचेगे. एक सप्ताह पूर्व गंगा दियारा के खरीक प्रखंड के लोदीपुर में किसानों को अपराधियों की ओर से परेशान करने की सूचना मिली थी. विधायक ने स्पष्ट शब्दों में अपराधियों संदेश दिया कि अपराधी किसानों को परेशान करना छोड़ दें, नहीं तो अपराधियों को बिहपुर विधानसभा की सीमा को छोड़ना पड़ जायेगा. शनिवार को किसानों ने विधायक बताया कि कोसी दियारा के बहियारों में सक्रिय अपराधी काफी परेशान कर रहे हैं. फसल कटनी के बाद पहले पुलिस की सुरक्षा मिलती थी. अब नहीं मिलती है. अपराधी किसानों से खेती करने से लेकर फसल कटनी करा कर घर ले जाने के एवज में रंगदारी की मांग करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है