bhagalpur news. टीएनबी कॉलेजिएट पार्क के लिए 20 सितंबर को खुलेगी निविदा

टीएनबी कालेजियेट पार्क के लिए निविदा जारी.

By KALI KINKER MISHRA | September 11, 2025 10:14 PM

-2 करोड़ 32 लाख 45 हजार रुपये खर्च किये जाने का है प्रावधान

टीएनबी कॉलेजिएट मैदान को पार्क में विकसित करने की योजना विभागीय उलझन में फंसी है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने पहले यह जिम्मेदारी बुडको को सौंपी थी. बुडको ने टेंडर प्रक्रिया शुरू भी कर दी, लेकिन बीच में ही इसे रद्द करा दिया गया. अब विभाग द्वारा इस पार्क का निर्माण नगर निगम से कराया जायेगा.

नगर निगम ने निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है, लेकिन लंबे समय से विभागीय पेच की वजह से यह काम धरातल पर उतर नहीं सकी है. पार्क के निर्माण पर 2 करोड़ 32 लाख 45 हजार रुपये खर्च किये जाने का प्रावधान है. इस योजना को अमृत-2.0 के तहत पूरा किया जाना है, ताकि शहरवासियों को एक आधुनिक पार्क की सुविधा मिल सके. नगर निगम की ओर से टेंडर प्रक्रिया अपनायी जा रही है. निविदा की तकनीकी बिड 20 सितंबर को खुलेगी. इससे पहले प्री-बिड मीटिंग 13 सितंबर को होगी. संवेदकों के लिए निविदा कागजात डाउनलोड और अपलोड करने की अवधि 12 से 19 सितंबर निर्धारित की गयी है. एजेंसी चयनित होगी तो उन्हें 12 महीने में पार्क डेवलप करना होगा.

पार्क बनाने के लिए मिला एनओसी

पहले पार्क बनाने की प्रक्रिया बिना एनओसी के लिए की जा रही थी लेकिन, कहा जा रहा था कि एनओसी ले लिया जायेगा. एनओसी लेने से पहले ही निविदा रद्द कर दी गयी थी. इस बार एनओसी मिलने का दावा नगर निगम ने किया है. इधर, एनओसी मिल गया है, तो एजेंसी बहाल होने के साथ काम होगा.

कोट

टीएनबी कॉलेजिएट मैदान में पार्क का निर्माण नगर निगम से ही होगा. यह काम एजेंसी के माध्यम से कराया जायेगा और इसके लिए निविदा जारी की गयी है. आदित्य जायसवाल, योजना शाखा प्रभारीनगर निगम, भागलपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है