TMBU : ग्रेजुएशन में नामांकन को अब 21 तक कर सकेंगे आवेदन

टीएमबीयू नें स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है. अब 21 मई तक कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन लिये जायेंगे.

By Prabhat Khabar Print | May 15, 2024 1:50 AM

टीएमबीयू नें स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है. अब 21 मई तक कॉलेजों में नामांकन के लिए आवेदन लिये जायेंगे. हालांकि, विवि से पूर्व में घोषित कार्यक्रम के तहत 16 मई को आवेदन करने की अंतिम तिथि तय की गयी थी. डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार ने कहा कि एक दिन पहले सीबीएसइ बोर्ड के 12वीं के छात्रों का रिजल्ट आया है. उनके स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन करने की तिथि में आंशिक बदलाव किया गया है. इसे लेकर सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों को पत्र भेजा गया है. अब 27 मई को प्रथम मेधा सूची जारी की जायेगी. इस सूची के आधार पर एक जून तक स्नातक में नामांकन लिया जायेगा. दूसरी मेधा सूची छह जून को प्रकाशित की जायेगी. इस सूची के आधार पर सात से 10 जून तक कॉलेजों में नामांकन होगा. तीसरी मेधा सूची 13 जून को प्रकाशित होगी. इसी सूची से 14 से 18 जून तक कॉलेजों में नामांकन लिया जायेगा. ऑनस्पॉट व कोटा सीट से 19 से 28 जून तक नामांकन लिया जायेगा. एक जुलाई से क्लास शुरू होगी.

एसीपी- एमएसीपी प्रोन्नति का लाभ देते हुए वेतन भुगतान की मांग

टीएमबीयू, संबंधित इकाई, पीजी विभाग व कॉलेजों में कार्यरत कर्मचारियों को द्वितीय एसीपी-एमएसीपी की प्रोन्नति देने की अधिसूचना छह दिसंबर 2023 को विवि से जारी की गयी थी. लेकिन इस आधार पर कर्मचारियों को वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है. इसे लेकर बिहार राज्य विवि एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री सुशील मंडल ने रजिस्ट्रार को लिखित शिकायत की है. उन्होंने विवि प्रशासन से मांग की है कि सत्र 2025-2026 के बजट में प्रावधान करते हुए भुगतान किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version