bhagalpur news. थायरॉयड वाले मरीज दवाई तोड़ कर बिल्कुल ना खाएं

ईस्ट जोन मेडिकल सेमिनार.

By KALI KINKER MISHRA | September 21, 2025 10:47 PM

ईस्ट जोन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से सेमिनार, 12 राज्यों के डॉक्टर हुए शामिल ईस्ट जोन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से रविवार को शहर के एक होटल में आयोजित सेमिनार में महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. गर्भवती महिलाओं को अपना ध्यान किस तरह रखना चाहिए, उन्हें कौन सी दवा का सेवन करना चाहिए, इस पर भी चर्चा हुई. बताया गया कि गर्भवती महिलाओं को यह ध्यान देना चाहिए कि थायरॉयड व ग्लूकोज का लेवल संतुलित रखना चाहिए. गर्भावस्था की शुरुआत से लेकर अंत तक इसका ख्याल रखना चाहिए, ताकि बाद में बच्चों को भी बीमारी से बचाया जा सके. 12 राज्यों से आये डाॅक्टरों ने दिन भर अलग-अलग विषय पर अपना व्याख्यान दिया, महिला स्वास्थ्य व अनुसंधान से वास्तविक्ता तक प्रगति पर चर्चा इस कार्यक्रम का विषय था. शहर के डाॅ. सतीश कुमार ने मोतियाबिंद के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा किऑपरेशन के लिए मोतियाबिंद के पकने का इंतजार नहीं करना चाहिए. वहीं डाॅ एके सिन्हा, डाॅ. इमराना रहमान, डाॅ. आलोक सिंह व डाॅ. अंजु तुरियार ने अलग-अलग विषय पर अपनी बातें रखीं. इस दौरान पीजी डाॅक्टरों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें माइक्रोबाॅयोलोजी विभाग की डाॅ. शहर नाज ने प्रथम स्थान, डाॅ. मनोज यादव ने दूसरा व डाॅ. सैफुर रहमान सैफ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. बाहर से आने वाले डाॅक्टरों में गया जी के डाॅ ए.न राय, पटना के डाॅ. केके लोहानी. चंडीगढ़ के डाॅ. केके प्रसाद, पीजीआई के डाॅ एस. मंडल, पूर्णिया के डाॅ. आर के मोदी, नागपुर के डाॅ. अमोघ चीमोटे व कोलकाता के डाॅ. अनिर्बान दलुयी शामिल हुए. कार्यक्रम में आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. दिलीप भानुशाली, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. सहजानंद प्रसाद सिंह, महासचिव डाॅ. सरबरी दत्ता व मानद सचिव डाॅ. सी सै राम मौजूद रहे. डॉक्टरों ने कहा कि मरीज को कभी भी आधा टेबलेट तोड़ कर नहीं खाना चाहिये, यह काफी हानिकारक होता. थायरॉयड वाले मरीज को तो बिल्कुल दवाई तोड़ कर नहीं खाया चाहिए. आईएमए भागलपुर की अध्यक्ष डाॅ. रेखा झा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से हमें पता चलता है कि कहां पर क्या हो रहा है. डाॅ. अर्चना झा ने कहा कि गर्भावस्था के दौरान ज्यादा दवाई खाने के बारे भ्रांतियां हैं, लोगों को इसके लिए शिक्षित करना होगा. सर्वाइकल कैंसर के लिए टीका लेना जरुरी हैं. आईएमए के सचिव डाॅ. आरपी जायसवाल ने कहा कि महिलाओं में सिर्फ स्त्री से संबंधित रोग ही नहीं होता, बल्कि अन्य बीमारियां भी हो रहीं हैं. आयोजन समिति में आईएमए, एकेडमी ऑफ मेडिकल स्पेशियलिटी के संरक्षक डॉ. एके सिन्हा, डॉ.मृत्युंजय कुमार, चेयरमैन डॉ.डीपी सिंह व डॉ.एसपी सिंह, आर्गेनाइजिंग चेयरपर्सन डाॅ. हेमशंकर शर्मा, डॉ. रेखा झा, डॉ.रोमा यादव, डॉ संजय सिंह सहित कई डॉक्टर शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है