bhagalpur news. ज्योति विहार के पास ऑटो पलटने से स्कूली छात्र सहित तीन घायल

औद्योगिक थाना क्षेत्र के ज्योति विहार कॉलोनी के पास सबौर से तिलकामांझी जा रहे एक ऑटो पलटने से एक स्कूली छात्र समेत तीन लोग घायल हो गए.

By ATUL KUMAR | May 22, 2025 1:31 AM

भागलपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के ज्योति विहार कॉलोनी के पास सबौर से तिलकामांझी जा रहे एक ऑटो पलटने से एक स्कूली छात्र समेत तीन लोग घायल हो गए. घायलों में सबौर के राजंदीपुर निवासी जीतन मंडल और फतेहपुर चौका निवासी मो छोटू का पुत्र गुलामनबी उर्फ अमजद है. दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दोनों को इलाज जेएलएनएमसीएच मायागंज में चल रहा है. जबकि एक अन्य घायल का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जिसकी हालत सामान्य है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है