Bhagalpur News. जिले के तीन आयुष्मान आरोग्य मंदिर को इन्क्वास से मिला प्रमाण पत्र, मरीजों को मिलेगा लाभ

जिले के तीन आरोग्य मंदिरों को मिले प्रमाण पत्र.

By KALI KINKER MISHRA | November 3, 2025 10:13 PM

जिले के तीन आयुष्मान आरोग्य मंदिर को इंडियन नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स यानी इन्क्वास से प्रमाण पत्र मिल गया है. तीनों अस्पताल ग्रामीण क्षेत्र में है. प्रमाण पत्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर नगरपाड़ा, जयरामपुर व यमुनिया को मिला है. नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर यानी एनएचएसआरसी ने प्रमाण पत्र जारी किया गया है. इसमें नगरपाडा का 26 सितंबर को निरीक्षण टीम ने किया था. इस मंदिर को 90 फीसदी अंक मिला. जबकि जयरामपुर का निरीक्षण 24 सितंबर हुआ था. इसे 84 फीसदी अंक दिया गया है. वहीं, यमुनिया को 82 फीसदी अंक मिला है.

प्रमाण पत्र मिलने के बाद मिलेगी सुविधा

आयुष्मान आरोग्य मंदिर को प्रमाण पत्र मिलने से मरीजों को लाभ मिलना शुरू हो जायेगा. मरीजों का इलाज करने के लिए यहां सीएचओ एवं नर्स की तैनाती की जायेगी. वहीं, ओपीडी का संचालन किया जा रहा है. यहां मरीजों के लिए 51 तरह की दवा उपलब्ध करायी जायेगी. गर्भवती एवं बच्चों का भी जांच व इलाज होगा. वैक्सीनेशन का काम भी यहां किया जा रहा है. मंदिर में अगर गंभीर मरीज आते हैं, तो उनको हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है.

21 अस्पतालों का और होना है निरीक्षण

जिला गुणवत्ता सलाहकार डाॅ प्रशांत कुमार ने कहा कि तीन मंदिर को प्रमाण पत्र मुख्यालय से प्राप्त हआ है. जबकि 21 अस्पतालों के दस्तावेज ऑनलाइन जमा कराया जा रहा है. कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुख्यालय टीम को निरीक्षण के लिए पत्र लिखा जायेगा. उन्होंने संभावना व्यक्त किया है कि बाखरपुर केंद्र का निरीक्षण आठ नवंबर को हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है