bhagalpur news. जिच्छो चौक से मुख्य मार्ग तक लगा जाम, ट्रकों की लंबी कतारें

शहर के बायपास पर रविवार को भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई.

By ATUL KUMAR | July 21, 2025 12:38 AM

शहर के बायपास पर रविवार को भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. जिच्छो चौक से लेकर मुख्य सड़क तक सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे. खासकर ट्रकों की लंबी कतारें लगने से बायपास पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया.

स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह से ही ट्रकों की आवाजाही बढ़ने लगी थी, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था नहीं होने के कारण दोपहर तक जाम की स्थिति रही. जाम में कई एंबुलेंस और स्कूल वाहन भी फंस गयी थी जिससे परेशानी झेलनी पड़ी. व्यावसायिक वाहनों के साथ-साथ निजी वाहन भी बायपास पर जाम के कारण घंटों तक फंसे रहे. कई यात्रियों को पैदल ही अपने गंतव्य तक जाना पड़ा. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि जाम की समस्या पिछले कई दिनों से बनी हुई है, लेकिन इसपर कोई ठोस पहल नहीं हो रही. पूरे जाम के दौरान ट्रैफिक पुलिस का कोई जवान जाम छुड़वाने के लिए मौजूद नहीं था. इससे हालात और भी बिगड़ते चला गया.

प्रशासन से कार्रवाई की मांग

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से तत्काल जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने की मांग की. साथ ही बायपास पर ट्रकों के परिचालन को नियंत्रित करने की भी अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है