Counting of votes in Bhagalpur. शुरुआत में रोहित से पिछड़े अजीत, मध्य में चार राउंड में रहे आगे और फिर पिछड़ते चले गये

भागलपुर विधानसभा में मतगणना.

By KALI KINKER MISHRA | November 14, 2025 10:11 PM

भागलपुर शहरी क्षेत्र विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विधायक अजीत शर्मा और भाजपा के रोहित पांडेय में चार राउंड तक सस्पेंस बना रहा. शुरुआत में रोहित पांडेय से अजीत शर्मा पिछड़े, 15वें, 16वें, 17वें व 21वें राउंड में अजीत शर्मा ने रोहित पर बढ़त बनायी, तो अजीत शर्मा के समर्थकों में उम्मीद की किरण दिखने लगी. हालांकि, फिर रोहित ने 22वें राउंड के बाद आखिरी 27वें राउंड तक अजीतआगे नहीं बढ़ने दिया. रोहित पांडेय को कुल 100316 मत मिला, जबकि अजीत शर्मा को 86484 मत.

अजीत शर्मा को पहले राउंड में 3846 मत मिले, जबकि रोहित पांडेय को 4001 मत

अजीत शर्मा को पहले राउंड में 3816 मत मिले, जबकि रोहित पांडेय को 4001 मत मिले. 14 राउंड तक लगातार रोहित पांडेय आगे रहे. 15वें राउंड में अजीत शर्मा ने 57451 मत लाकर रोहित को पीछे कर दिया. रोहित को 52654 मत मिला था. 16वें राउंड में अजीत को 60762 मत, जबकि रोहित को 56545, 17वें राउंड में क्रमश: 61706 और 61263 मत मिले.

नोटा पर 1561 लोगों ने किया मतदान

अजीत शर्मा ने 44.17 प्रतिशत मत प्राप्त किया, जबकि रोहित पांडेय को 51.24 प्रतिशत मत मिले. भागलपुर विधानसभा सीट पर कुल 195786 वोट पड़े. 1561 लोगों ने नोटा का बटन दबाया. यहां तीसरे निकटतम प्रतिद्वंदी जनसुराज से अभयकांत झा ने 3188 मत प्राप्त किया, जबकि बहुजन समाज पार्टी की रेखा दास ने 684 और दूसरी महिला प्रत्याशी निशा भारती ने 1199 मत प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है