bhagalpur news. राष्ट्रपति को आमंत्रित करने दिल्ली जायेंगे कुलपति

टीएमबीयू में शहीद तिलका मांझी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण कराने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू काे आमंत्रित करने कुलपति प्राे जवाहर लाल व रजिस्ट्रार प्राे रामाशीष

By ATUL KUMAR | May 24, 2025 1:04 AM

भागलपुर. टीएमबीयू में शहीद तिलका मांझी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण कराने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू काे आमंत्रित करने कुलपति प्राे जवाहर लाल व रजिस्ट्रार प्राे रामाशीष पूर्वे शनिवार काे दिल्ली जायेंगे. 26 मई को राष्ट्रपति भवन में मिलने का समय मिला है. इधर, एनएसएस के समन्वयक राहुल कुमार ने बताया कि कुलपति जनजातीय दिवस के आयोजन का प्रतिवेदन भी राष्ट्रपति को देंगे. इससे संबंधित प्रतिवेदन शुक्रवार काे कुलपति काे दिया. टीएमबीयू की एनएसएस इकाई विभिन्न दिवसों पर सांस्कृतिक व शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन करती है. इसी कड़ी में 15 नवंबर 2024 को झारखंड के स्थापना व बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन होगा. इस आयोजन से जुड़े दस्तावेज, फोटोग्राफ व प्रतिवेदन कुलपति राष्ट्रपति काे देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है