Bhagalpur News: हम डीलर्स की वाजिब मांगों को पूरा करे सरकार : जिलाध्यक्ष

हम डीलर्स की वाजिब मांगों को पूरा करे सरकार : जिलाध्यक्ष

By SANJIV KUMAR | July 19, 2025 1:57 AM

प्रतिनिध, पीरपैंती.

पीरपैंती के जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं ने आठ सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय में एकदिवसीय धरना प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार मंडल की अध्यक्षता में दिया. जबकि, मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष रंजन कुमार यादव उपस्थित हुए. प्रखंड के विक्रेताओं ने अपने मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने बताया कि कई वर्षों से हमारी आठ सूत्री मांगे मानदेय, कमीशन वृद्धि, इंश्योरेंस, गोदाम से अनाज नाप कर लेने जैसे कई मुद्दों पर सरकार के द्वारा विचार नहीं किया जा रहा है सरकार हमारी वाजिब मांगों को पूरा करे. डीलर्स द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया. धरना में सोनी कुमारी, खलील अहमद, गंगेश कुमार मंडल विकास कुमार यादव रंजीत कुमार सोनू कुमार जगदीश मंडल चंदन कुमार, किशोर कुमार अरुण जायसवाल, उमेश यादव सहित दर्जनों विक्रेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है