TMBU. कन्या उत्थान को लेकर जानकारी लेने आयी छात्राओं ने प्रवेश नहीं दिये जाने पर किया हंगामा
टीएमबीयू में छात्राओं ने किया हंगामा.
टीएमबीयू में कन्या उत्थान सहित अन्य शैक्षणिक कार्यों को लेकर आयी छात्राओं को विवि प्रशासनिक भवन में प्रवेश नहीं दिये जाने पर सोमवार को हंगामा किया. करीब दो घंटे तक हंगामा चला. आक्रोशित छात्राओं ने विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
आंदोलित छात्राओं का कहना था कि विवि में सुबह करीब 11 बजे से आये हुए हैं. प्रशासनिक भवन में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. हंगामा के बाद कहा गया कि पूर्वी गेट से प्रवेश दिया जायेगा. लेकिन गार्ड ने प्रभारी कुलपति के आदेश का हवाला देते हुए प्रवेश करने पर रोक लगा दिया. जबकि विवि कर्मी गेट से प्रवेश कर रहे थे. इस बाबत छात्राओं ने भी उसी गेट में प्रवेश का प्रयास किया. इस दौरान गार्ड और विद्यार्थियों के बीच हाथापाई हो गयी. आक्रोशित विद्यार्थियों ने कुलपति व विवि अधिकारियों के खिलाफ नयी व्यवस्था को लेकर नारेबाजी की.
उधर, हंगामा की सूचना पर टीएमबीयू में मौजूद बीएन मंडल विवि मधेपुरा के रजिस्ट्रार प्रो अशोक कुमार ठाकुर छात्राओें को समझाने मौके पर पहुंचे. छात्राओं ने कहा कि कन्या उत्थान की राशि उनलोगों को अबतक नहीं मिली है. रजिस्ट्रार प्रो अशोक ठाकुर ने कहा कि उसमें विवि का कोई रोल नहीं है. शिक्षा विभाग से ही रोका गया है. वहीं, विवि के प्रथम मंजिला स्थित परीक्षा विभाग जाने वाले दो गेट पर ताला जड़ दिया गया है. नयी व्यवस्था के तहत प्रशासनिक भवन से बाहर निकलकर ही परीक्षा विभाग जा सकते है. उधर, परीक्षा विभाग में भी विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिये जाने पर हंगामा किया. छात्र-छात्राओं का कहना था कि परीक्षा विभाग से कहा जा रहा है कि काउंटर पर समस्या से संबंधित आवेदन जमा कराये. विद्यार्थियों का कहना था कि सिर्फ आवेदन ही लिया जा रहा है. समस्या का निदान के नाम पर विवि में दौड़ा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
