bhagalpur news. तीन बच्चों की मांग पहुंची प्रेमी के घर, समाज के लोगों ने करायी शादी
कंपनीबाग में बुधवार रात महिला ने प्रेमी के घर पर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा किया. इसके बाद तीन बच्चों की मां से समाज के लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी से शादी करा दी.
By ATUL KUMAR |
May 22, 2025 1:26 AM
...
भागलपुर. कंपनीबाग में बुधवार रात महिला ने प्रेमी के घर पर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा किया. इसके बाद तीन बच्चों की मां से समाज के लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी से शादी करा दी. शादी काली मंदिर में संपन्न हुई. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में काम करने वाली निशा देवी और कंपनीबाग के रहने वाले कुंदन दास के बीच पिछले पांच सालों से जान-पहचान थी. निशा के पति को जब दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की जानकारी हुई तो वह बच्चों समेत पत्नी को छोड़ दिया. इसके बाद वह कुंदन के साथ ही रहने लगी. दिल्ली में ही निशा कुंदन से शादी की जिद्द करने लगी, लेकिन वह टालता रहा. कुछ दिन दोनों भागलपुर लौटे. यहां निशा लगातार कुंदन के घर पहुंचने लगी. जब भी वह आती, कुंदन घर से भाग जाता. इस बीच युवक ने शादी से साफ इनकार कर दिया था. बुधवार की शाम जब निशा कुंदन के घर पहुंची और शादी की बात दोहराई, तो कुंदन झल्ला गया और लोगों से उलझ पड़ा. बात बढ़ी तो मोहल्ले के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और मंदिर ले जाकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने समाज के लोगों के साथ मिलकर मंदिर में दोनों की शादी कराई. इसके बाद महिला को कुंदन के घर भेज दिया गया. शादी के बाद कुंदन ने कहा कि वह निशा से शादी नहीं करना चाहता था. वह उससे उम्र में बड़ी है और उसके तीन बच्चे हैं. उसका बड़ा बेटा 16-17 साल का है. कुंदन का कहना है कि दोनों के बीच कोई प्रेम संबंध नहीं था. सिर्फ साथ रहना और खाने-पीने तक की बात थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है