bhagalpur news. खानकित्ता पुल के पास मधेपुरा के ट्रक चालक का शव मिला
सबौर थाना क्षेत्र के खानकित्ता पुल के पास मधेपुरा के ट्रक चालक का शव सड़क के किनारे मिला है. चालक के सिर पर गहरे जख्म हैं. पुलिस ने पास से ही खाली ट्रक भी बरामद किया है.
सबौर थाना क्षेत्र के खानकित्ता पुल के पास मधेपुरा के ट्रक चालक का शव सड़क के किनारे मिला है. चालक के सिर पर गहरे जख्म हैं. पुलिस ने पास से ही खाली ट्रक भी बरामद किया है. चालक की पहचान मधेपुरा जिले के सकरपुरा निवासी विष्णुदेव राम के पुत्र पिंटू राम (25) के रूप में की गयी है. घटना रविवार देर शाम की है. पुलिस द्वारा खोजबीन के बाद देर रात शव बरामद किया गया. सोमवार को सबौर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया था. परिजनों को आशंका है कि ट्रक चालक को अगवा कर उसके साथ लूटपाट की गयी. इसी क्रम में उसकी हत्या कर दी गयी. परिजनों ने बताया कि ट्रक पर एक खलासी भी था, जो घटना के बाद से ही सामने नहीं आया है. सबौर पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है. ट्रक मालिक मधेपुरा निवासी विपिन कुमार ने बताया कि 28 नवंबर को पिंटू ट्रक पर खाद ले कर बिहारीगंज गया था. बिहारीगंज में खाद अनलोड करने के बाद मिर्जाचौकी गिट्टी लेने के लिए रवाना हो गया था. 29 नवंबर की रात को वह भागलपुर में ही था. 30 नवंबर की सुबह से चालक का मोबाइल ट्रेस लेस हो गया. इस दौरान ट्रक का जीपीएस कहलगांव के आसपास के क्षेत्र में दिखा रहा था. ट्रक मालिक ने बताया कि उसे लगा कि हो सकता है ट्रक जाम में फंसा हो. लेकिन शाम के समय अचानक ट्रक का लोकेशन सबौर दिखाने लगा. ट्रक को कहलगांव से मिर्जाचौकी की ओर बढ़ना था, लेकिन ट्रक उल्टी दिशा में सबौर की तरफ आ रही थी. इस कारण उसे शक हुआ और उसने सूचना सबौर पुलिस और भागलपुर में रहने वाले परिजनों को दी. देर रात सबौर पुलिस ने चालक के शव की बरामदगी की. फिर पुलिस की सूचना पर देर रात ही ट्रक मालिक भागलपुर पहुंचे. परिजनों को सूचित किया गया. ट्रक मालिक ने बताया कि पिंटू को 16,000 रुपये दिये गये थे. उसके पास मोबाइल भी था. राशि व मोबाइल दोनों गायब हैं. जानकारी मिली है कि ट्रक का एक तरफ का पहिया सड़क से नीचे उतरा हुआ था और कुछ दूरी पर ही पोखर के पास चालक का शव पड़ा हुआ था. उसके शव को ट्रक में लगाये जाने वाले रंगीन झंडी और तिरपाल से ढंक दिया गया था. ट्रक मालिक ने बताया कि ट्रक पर कोई न कोई खलासी जरूर होगा, लेकिन खलासी कौन था, उसे नहीं मालूम. क्योंकि चालक ने अपने स्तर से ही खलासी को हायर किया था. परिजन भी कह रहे हैं कि पिछले दिनों ही पुराने खलासी को हटा कर ट्रक चालक पिंटू ने दूसरे को खलासी रखा था. भागलपुर पहुंचे परिजनों ने खलासी के संदर्भ में जानकारी होने से इनकार किया. सुबह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजन घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के पिता विष्णुदेव राम, भाभी सरिता देवी समेत अन्य परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे. परिजनों ने बताया कि पिंटू 28 नवंबर को घर से खाना खा कर निकला था. इसके बाद उसके मृत्यु की ही सूचना आयी. परिजनों ने कहा कि ट्रक की स्थिति और शव की स्थिति को देख कर कहा जा सकता है कि उसकी हत्या कर दी गयी है. पिंटू अपने पीछे पत्नी नेहा कुमारी, दो छोटे पुत्र को पीछे छोड़ गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. पिंटू अपने पांच भाईयों में चौथे नंबर पर था. पुलिस कर रही है छानबीन सबौर के थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने बताया कि परिजनों ने घटना के संदर्भ में आवेदन नहीं दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा. चालक की मौत कैसे हुई है, यह छानबीन का विषय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
