bhagalpur news. इतिहास विभाग सेमेस्टर चार की छात्रा ने शिक्षक पर गलत नीयत रखने का आरोप लगाया

टीएमबीयू पीजी इतिहास विभाग सत्र 2023-25 की छात्रा ने शिक्षक रविशंकर चाैधरी पर गलत नीयत रखने का आरोप लगाया है.

By ATUL KUMAR | May 29, 2025 1:08 AM

भागलपुर

टीएमबीयू पीजी इतिहास विभाग सत्र 2023-25 की छात्रा ने शिक्षक रविशंकर चाैधरी पर गलत नीयत रखने का आरोप लगाया है. मामले में लिखित शिकायत कुलपति प्राे जवाहर लाल से की है. छात्रा ने शिक्षक पर जान बूझकर अंक कम देने का भी आरोप लगाया है. हालांकि, शिक्षक रविशंकर चाैधरी ने आरोप को निराधार व बेबुनियाद बताया है. कहा कि एक साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है.

छात्रा ने आवेदन में कहा कि जब टीएनबी काॅलेज में इतिहास स्नातक की पढ़ाई कर रही थी. उस समय रविशंकर चाैधरी ने उससे कहा था कि उनकी पत्नी छह दिनाें के लिए बाहर गयी है. उसे नाेट्स चाहिए, ताे वह उनके घर आये. काेई परेशानी नहीं हाेगी. शिक्षक की बात मानने से मना करती थी, तो उसे कम अंक देने की धमकी दी जाती थी. तब से लगातार उसे कम अंक देते आ रहे हैं.

बताया कि पीजी इतिहास विभाग में पढ़ाई कर रही है. यहां भी शिक्षक का रवैया पूर्व की तरह ही है. शिक्षक सप्ताह में दाे दिन क्लास लेते हैं. वर्तमान में सेमेस्टर तीन का रिजल्ट 24 मई काे प्रकाशित हुआ है. पेपर सीसी 14 में काफी कम अंक दिया गया है. उस पेपर काे रविशंकर चाैधरी ही पढ़ाते हैं. जबकि आंतरिक परीक्षा की सारी प्रक्रिया पूरी की है. इसके बाद भी कम अंक दिये गये हैं. मुख्य परीक्षा में उसे 70 में 37 अंक दिये गये. जबकि शिक्षक ने अपने चहेतों को अच्छा अंक देते हैं. इस तरह के मामले से पढ़ाई के प्रति मनाेबल टूट रहा है. छात्रा ने शिक्षक पर कार्रवाई करने की मांग की है.

कोडिंग से कैसे पता चलेगा किसकी कॉपी है – शिक्षक

शिक्षक रविशंकर चाैधरी ने कहा कि एमए की परीक्षा के बाद कॉपी की कोडिंग की जाती है. ऐसे में कैसे पता चलेगा कि कॉपी किसकी है. कॉपी में उत्तर लिखा जायेगा, उसी आधार पर अंक दिये जाते हैं. यह आरोप सरासर गलत व निराधार है. छात्र-छात्राओं से मेरा इस तरह का कभी कोई बातचीत नहीं हुआ हैं. अगर वह आरोप लगा रही है, तो तथ्य को साबित करें. कहा कि 10 साल तक मैंने सुंदरवती महिला महाविद्यालय में भी पढ़ाया हैं. छह साल से पीजी में भी पढ़ा रहा हूं. इस तरह के आरोप कभी मेरे ऊपर नहीं लगे हैं. बिल्कुल मेरे चारित्रिक हनन के लिए आरोप लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है