Elections in Bhagalpur. चुनाव के वक्त ही पीएम को आती है भागलपुर में गंगा की याद: श्रीनेत

सुप्रिया श्रीनेत ने भागलपुर में की प्रेस कांन्फ्रेंस.

By KALI KINKER MISHRA | November 7, 2025 1:22 AM

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सोशल मीडिया चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने भागलपुर में संवाददाता सम्मेलन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. श्रीनेत ने भागलपुर में पीएम मोदी की चुनावी जनसभा के हवाले से कहा कि मोदी जी को चुनाव वक्त ही भागलपुर में गंगा की याद आती है. यहां गंगा की दयनीय स्थिति बनी हुई है. इसकी सफाई तक नहीं होती. सरकार को अपने बीस साल के कामों का हिसाब देना चाहिए. प्रधानमंत्री सिर्फ झूठ बोलते हैं. युवाओं को रोजगार के लिए फैक्ट्री चाहिए जो कि केवल गुजरात में लगायी जाती है. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 18 अगस्त 2015 को गांधी मैदान में विक्रमशिला विश्वविद्यालय के पुनर्निर्माण का झूठा वादा किया था. 1.25 लाख करोड़ के बिहार पैकेज के तहत 500 करोड़ की लागत से विक्रमशिला विश्वविद्यालय बनाने का एलान किया था, दस साल बाद भी वहां एक ईंट तक नहीं रखी गयी बै. 2020 में मोदी सरकार ने दरभंगा में एम्स की घोषणा की थी. 1,264 करोड़ रुपये के निवेश की बात कही गई थी, पांच साल बाद न तो भवन बना है और न ही अस्पताल शुरू हुआ है. सुप्रिया श्रीनेत ने भागलपुर नगर निगम और स्मार्ट सिटी के भ्रष्टाचार को भी उजागर किया. उन्होंने एनडीए प्रत्याशी रोहित पांडे का नामांकन रद्द करने की मांग चुनाव आयोग से की है. कहा गया नामांकन के समय गलत शपथ पत्र दाखिल किया गया था. प्रेस वार्ता में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष परवेज जमाल, जिला उपाध्यक्ष डॉ. प्रवीण झा, पूर्व जिला कार्यकारी अध्यक्ष विपिन बिहारी यादव, अजय भारती आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है