Bhagalpur News. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में अब सप्ताह में तीन दिन ही ओपीडी

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भागलपुर.

By KALI KINKER MISHRA | November 8, 2025 9:42 PM

बदलाव- सोमवार से लागू होगी नयी व्यवस्था, सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को ओपीडी

ललित किशोर मिश्र, भागलपुरएम्स की तर्ज पर भागलपुर के बरारी रोड में बनाये गये सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इस सोमवार से सप्ताह में तीन दिन ही ओपीडी होगा. अस्पताल शुरू होने के बाद से अभी सातों दिन ओपीडी हो रहा था. व्यवस्था को सुचारु रखने के उद्देश्य से प्रबंधन तीन दिन ओपीडी व दिन जांच व संबंधित कार्य करने का फैसला लिया है. अब सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को ओपीडी रहेगा. रेस्ट बचे दिन में संबंधित मरीजों की इसीजी सहित अन्य जांच होगी. यह फैसला इसी सोमवार से लागू हो जायेगा. हालांकि, अस्पताल में फिलहाल पर्याप्त संख्या डॉक्टर की नियुक्ति नहीं हो पाई है.

किडनी मरीजों का भी डायलिसिस तीन दिन ही

अब तक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में किडनी के मरीजों की ओपीडी सातों दिन होता था. लेकिन अब इसे घटाकर तीन दिन कर दिया गया है. किडनी मरीजों के लिए ओपीडी मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को होगा. शेष दिन किडनी के मरीजों का डायलिसिस किया जायेगा. इसी तरह हार्ट के मरीजों के लिए भी ओपीडी तीन दिन ही कर दिया गया है. अन्य तीन दिन इको व टीएमटी की जांच की जायेगी.

भागलपुर जिले के अलावे अन्य जिलों के मरीज आते हैं यहां इलाज के लिए

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के खुलने से हर्ट, ब्रेन व किडनी के मरीजों को काफी सुविधा हुई. अभी तक इन बीमारियों के मरीजों को दूसरे शहर जाना पड़ता था. अब भागलपुर में ही इलाज उपलब्ध है. जाहिर है यहां भागलपुर के अलावा आसपास के जिलों के मरीज भी पहुंचते हैं.

– कोट

– व्यवस्था को सुचारु रखने के मकसद से यह फैसला लिया गया है. आमतौर पर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इसी रुटीन के तहत काम होता है.डॉ अजय कुमार सिंह, उपाधीक्षक, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भागलपुर .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है