bhagalpur news. लाइब्रेरी में चोरी की घटना छात्र नेता ने जतायी चिंता
छात्र राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने बयान जारी कर कहा कि टीएमबीयू के सेंट्रल लाइब्रेरी में हुई चोरी की घटना सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दिया है
छात्र राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने बयान जारी कर कहा कि टीएमबीयू के सेंट्रल लाइब्रेरी में हुई चोरी की घटना सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दिया है. पूर्व छात्र नेता राजेश कुमार राजा, कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश झा, छात्र जिलाध्यक्ष सत्यम मिश्रा, मारवाड़ी कॉलेज अध्यक्ष हृषिकेश प्रकाश आदि ने कहा कि चोरी की घटना एक बार फिर विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है. यह केवल विश्वविद्यालय संपत्ति की हानि नहीं, बल्कि शैक्षणिक संसाधनों की सुरक्षा पर भी गंभीर आघात है. कहा कि लाइब्रेरी के रिकॉर्ड रूम की स्थिति भी चिंताजनक है. जहां अहम दस्तावेज सुरक्षित रखे जाते हैं, उस स्थान के खिड़की और दरवाजे टूटे हुए हैं. कहा कि मामले को लेकर विवि प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जायेगा. साथ ही चेतावनी दी है कि शीघ्र सुरक्षा व्यवस्था नहीं सुधारी गयी, तो छात्र संगठन आंदोलनात्मक कदम उठायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
