bhagalpur news. दर्शनशास्त्र विभाग में क्लास रूम में छात्रा हुई बेहोश, सदर अस्पताल रेफर
टीएमबीयू के पीजी दर्शनशास्त्र विभाग में सेमेस्टर टू की छात्रा नेहा क्लास करने के दौरान बेहोश हो गयी.
भागलपुर
टीएमबीयू के पीजी दर्शनशास्त्र विभाग में सेमेस्टर टू की छात्रा नेहा क्लास करने के दौरान बेहोश हो गयी. इसे लेकर कुछ देर के लिए क्लास में छात्र-छात्राओं के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया. छात्रों ने नेहा को किसी तरह विवि के स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एंबुलेंस से बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इस दौरान विभाग की तरफ से छात्रा के परिजनों को इसकी जानकारी दी गयी. विभाग के छात्र गौतम साहू ने कहा कि विवि स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए छात्रा को लाया गया, लेकिन यहां उचित व्यवस्था नहीं होने से एंबुलेंस से सदर अस्पताल ले जाया गया.
विभाग के छात्रा अमिषा वर्मा ने कहा कि लगभग एक हफ्ता से नेहा की तबीयत कुछ ठीक नहीं थी. गर्मी व धूप के कारण अचानक से उनका तबीयत क्लास रूम में बिगड़ गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
