Bhagalpur News. विसर्जन विवाद में आज दो पक्षों के बीच पथराव, कई घायल

भागलपुर में दो पक्षों के बीच पथराव.

By KALI KINKER MISHRA | October 24, 2025 10:44 PM

-एक दिन पूर्व शोभायात्रा में भीखनपुर एक नंबर गुमटी व बढ़ई टोला के लोगों में हुई थी मारपीट

प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा में गुरुवार को भीखनपुर एक नंबर गुमटी और बढ़ई टोला के लोगों के बीच हुई मारपीट के बाद शुक्रवार को फिर दोनों पक्ष भिड़ गये. दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया. इसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है. मिली जानकारी के मुताबिक बढ़ई टाेला निवासी मनाेज लाेहार के साथ मारपीट की घटना हुयी, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जवाबी कार्रवाई में हमला किया. बताया जाता है कि गुरूवार की सुबह काली विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान प्रतिमा को आगे-पीछे करने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया, दोनों ओर से आधा दर्जन लोग घायल हुए थे. गुरुवार को मारपीट में एक नंबर गुमटी के जीवन पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए, ये अस्पताल में भर्ती हैं. घटना के बाद एक नंबर गुमटी के लोगों ने गुरुवार को इशाकचक थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी.वहीं शुक्रवार के झगड़े के बाद बढ़ई टोला के लोग बड़ी संख्या में इशाकचक थाना पहुंचे और थाने का घेराव किया. उनका आरोप है कि विवाद के बाद उस इलाके से गुजरने में डर लगता है एक नंबर गुमटी के लोग मारपीट पर उतारू हैं. महिलाओं से अभद्रता की जा रही है. इस दौरान समाज की महिलाएं और पुरुष बड़ी संख्या में मौजूद थे. उन्होंने आरोप लगाया कि शोभायात्रा के दौरान पहले कार्रवाई सामने वाले पक्ष की ओर से की गयी थी. आज भी पहले हमला उन्होंने ही किया. पिछले वर्ष भी दोनों पक्षों के बीच इसी तरह का विवाद हुआ था.

बढ़ई टोला की आरती कुमारी ने बताया कि विवाद के बाद उनके पति सोनू मंडल जब काम के सिलसिले में एक नंबर गुमटी की ओर से गुजर रहे थे, तभी वहां के कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की. उनका आरोप है कि वार्ड 35 के पार्षद उमेश मंडल का संरक्षण इन लोगों को प्राप्त है. वहीं, वार्ड 34 की पार्षद सुशीला देवी ने कहा कि विसर्जन के विवाद को लेकर एक नंगर गुमटी के लोग पहुंचे और उनपर हमला कर दिया. बिशु मंडल और विष्णु यादव पर पहले हमला करने का आरोप है. इस घटना में मेढ़पति राजकुमार मनोज राय और सोमु घायल हैं. लोगों का कहना है की इलाके से गुजरते वक्त महिलाओं और पुरुषों के साथ बदतमीजी की जाती है. एक महिला ने बताया कि उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गयी.

बढ़ई टोला के आक्रोशित लोगों ने एसपी आवास पहुंचकर कार्रवाई की मांग की. घटना की जानकारी मिलते ही तिलकामांझी थाना प्रभारी शंभू पासवान मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है