bhagalpur news. स्टेशन के फेयर चार्ट में गलतियों का बोर्ड हटाया गया

भागलपुर रेलवे स्टेशन के फेयर चार्ट में गलतियों का बोर्ड रेलवे ने हटवा दिया है.

By ATUL KUMAR | May 25, 2025 1:07 AM

भागलपुर

भागलपुर रेलवे स्टेशन के फेयर चार्ट में गलतियों का बोर्ड रेलवे ने हटवा दिया है. इसकी जगह अब नया बोर्ड लगाया जायेगा. बोर्ड में स्टेशनों के पुराने नामों को बदला नहीं गया था. हिंदी और अंग्रेजी में लिखे स्टेशनों के नाम में कई तरह की अशुद्धियां थीं. खबर प्रकाशित होने के बाद रेलवे के इस बोर्ड की चर्चा काफी हो रही थी. यात्रियों ने सोशल मीडिया में भी स्टेशनों के गलत नामों को ट्रोल करना शुरू कर दिया था. शनिवार शाम को अधिकारियों ने बोर्ड को उतार दिया है. बता दें कि रेलवे ने भागलपुर स्टेशन पर गलत फेयर चार्ट लगा रखा था. केंद्र सरकार ने मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. व झांसी स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी है. बेंगलुरु स्टेशन का नाम भी पुराने तरीके से लिखा गया था, जबकि रेलवे टिकट नए नामों से देता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है