Bhagalpur news एसपी ने किया नवगछिया अंचल कार्यालय का निरीक्षण

नवगछिया पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रेरणा कुमार ने अंचल कार्यालय नवगछिया का निरीक्षण किया और प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 12:42 AM

नवगछिया पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रेरणा कुमार ने अंचल कार्यालय नवगछिया का निरीक्षण किया और प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) ओमप्रकाश उपस्थित रहे. निरीक्षण के दौरान एसपी ने कार्यालय में संधारित पंजियों की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया और लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया. उन्होंने सर्किल इंस्पेक्टर कुमार बृजेश को लंबित केसों की प्रभावी समीक्षा और पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिये, ताकि न्यायिक प्रक्रिया को गति दी जा सके. एसपी ने पुलिस प्रशासन की कार्यक्षमता बढ़ाने पर जोर दिया और अपराध नियंत्रण व विधि-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने अधिकारियों को आम जनता की शिकायतों के त्वरित समाधान की दिशा में कार्य करने का सुझाव दिया. निरीक्षण में पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रोफेशनल कार्यशैली अपनाने, पारदर्शिता बनाये रखने और जनता के प्रति संवेदनशीलता बरतने की सलाह दी. एसपी के निरीक्षण से पुलिस प्रशासन में और अधिक सक्रियता और जवाबदेही आने की उम्मीद है.

एसपी नवगछिया ने किया महिला थाना का निरीक्षण

नवगछिया पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रेरणा कुमार ने महिला थाना का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा की. निरीक्षण में उनके साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) ओमप्रकाश मौजूद थे. एसपी ने थाना के विभिन्न पहलुओं की गहन समीक्षा कर पुलिस पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. निरीक्षण में थाना सिरिस्ता, मालखाना, हाजत रूम, सीसीटीएनएस कक्ष और संपूर्ण थाना परिसर का जायजा लिया. एसपी ने सभी पंजियों को अद्यतन रखने और लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों और कॉलेजों के आसपास गश्ती तेज करने का आदेश दिया. लंबित मामलों की समीक्षा कर वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये. एसपी ने कहा कि कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस को सजग और सतर्क रहना होगा. निरीक्षण का उद्देश्य थाना की कार्यप्रणाली में सुधार लाकर महिलाओं और आम नागरिकों को अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है. एसपी के निरीक्षण से पुलिस महकमे में सक्रियता बढ़ी है, जिससे जनता को त्वरित न्याय मिलने की उम्मीद की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है