elections in Bhagalpur. महागठबंधन की सरकार बनी, तो बुनकरों को बिजली में सब्सिडी : इमरान प्रतापगढ़ी

भागलपुर में बुनकरों को बिजली में मिलेगी सब्सिडी.

By KALI KINKER MISHRA | November 8, 2025 9:12 PM

– महागठबंधन के प्रत्याशी अजीत शर्मा के पक्ष में मांगा वोट अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भागलपुर से महागठबंधन के प्रत्याशी अजीत शर्मा के समर्थन में सीटीएच चर्च मैदान में सभा को संबोधित किया. घोषणा की कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी, तो बुनकरों को विशेष रूप से बिजली में सब्सिडी दी जायेगी. उन्हें बाजार मुहैया कराया जायेगा. धागा भी उपलब्ध कराया जायेगा. महागठबंधन प्रत्याशी अजीत शर्मा के पक्ष में वोट देने के लिए अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि कुछ पार्टी सत्ता पर काबिज रहने के लिए नफरत की राजनीति कर रहे हैं. लेकिन महागठबंधन देश में प्रेम-भाईचारा की राजनीति कर लोगों को जोड़ने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बन रही है. राज्य में राेजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित तमाम क्षेत्रों में विकास के काम को रफ्तार दिया जायेगा. शायराना अंदाज में एनडीए पर हमला करते हुए कहा कि चाय बेचने वाले देश को बचे रहे है. सांसद प्रतापगढ़ी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी, तो बिहार के हर घरों की माता बहन के खाते में 30 हजार रुपये खटा -खट भेजा जायेगा. गरीबों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. उन्होंने युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने व शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का भी संकल्प दोहराया. केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पीरपैंती में एक हजार एकड़ खेती की जमीन अडानी को मात्र एक रुपये प्रति एकड़ के दर से दे दी है. इमरान ने महंगाई पर भी सरकार को घेरा, कहा कि चौकीदार ने कपड़े, कफन और चिता तक पर जीएसटी बढ़ा दी है, जिससे घरेलू गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं. महागठबंधन की सरकार बनी, तो गैस सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध कराया जायेगा. मौके पर नगर विधायक सह कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा, पार्टी के जिलाध्यक्ष परवेज जमाल, सज्जादानशीन सैयद शाह फखरे आलम हसन सहित महागठबंधन के विभिन्न पदधारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है