bhagalpur news. विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
जोगसर पुलिस ने शराब की होम डिलीवरी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस दौरान 15 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है.
By ATUL KUMAR |
June 22, 2025 12:27 AM
...
जोगसर पुलिस ने शराब की होम डिलीवरी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस दौरान 15 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान अलीगंज निवासी सत्यजीत कुमार के रूप में की गयी है. शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में छापेमारी कर उसे पकड़ा. पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से शराब की होम डिलीवरी का काम कर रहा था. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसे व्हाट्सएप के माध्यम से शराब की डिलीवरी लोकेशन भेजी जाती थी. वह तय जगह पर शराब पहुंचाता था और हर खेप के बदले उसे एक हजार रुपए मिलते थे. आरोपी ने बताया कि वह हर महीने लगभग दस बार इस तरह की डिलीवरी करता था. पुलिस ने जब्त शराब को उत्पाद अधिनियम के तहत सील कर केस दर्ज कर लिया है. शनिवार को सत्यजीत को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है, जो उसे डिलीवरी के निर्देश दिया करते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है