शाहनवाज हुसैन का तेजस्वी पर जोरदार पलटवार, बोले- जंगलराज वाले बिहार को सर्टिफिकेट ना दें
Shahnawaz Hussain on RJD: भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. मोदी और नीतीश सरकार ने मिलकर राज्य को नई पहचान दी है. उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष सिर्फ बयानबाजी करता है, जबकि एनडीए सरकार ने जमीनी स्तर पर काम किया है.
Shahnawaz Hussain on Tejashwi Yadav: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को बिहार की सियासत को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आज बिहार बदल रहा है और विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. भाजपा नेता ने दावा किया कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य में नीतीश कुमार की सरकार ने मिलकर बिहार को नई पहचान दी है.
तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आज वे ट्वीट कर सरकार पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि बिहार में रोजगार के अवसर लगातार बढ़ रहे हैं. प्रदेश में नई इंडस्ट्री लग रही हैं और युवाओं को काम के मौके मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं, जो कभी लोगों के लिए सपना थीं, आज बिहार की हकीकत बन चुकी हैं.
जंगलराज वाले ना दे सर्टिफिकेट: शाहनवाज
भाजपा नेता ने यह भी कहा कि एनडीए सरकार के प्रयासों से बिहार के गांव-गांव तक सड़कें पहुंच रही हैं, बिजली व्यवस्था में सुधार हुआ है और पीने के पानी की समस्या काफी हद तक दूर हुई है. उन्होंने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि जंगलराज वाले बिहार को सर्टिफिकेट देने का काम न करें. बिहार अब पिछड़ेपन से निकलकर प्रगति के रास्ते पर बढ़ रहा है.
भाजपा नेता ने जताया विश्वास
शाहनवाज हुसैन ने विश्वास जताया कि बिहार के लोग विकास को देख रहे हैं और यही वजह है कि वे एनडीए की नीतियों पर भरोसा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल बयानबाजी और ट्वीट की राजनीति करता है, जबकि एनडीए सरकार ने जमीनी स्तर पर काम करके दिखाया है.
