bhagalpur news. बिना अनुमति विश्वविद्यालय मुख्यालय से गायब रहने पर रोका प्रॉक्टर का वेतन
टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने लाइब्रेरी में हुई चोरी सहित अन्य मामलों को लेकर गुरुवार को अधिकारियों, सभी पीजी विभागों के हेड व स्थानीय कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ सिंडिकेट हॉल में बैठक की
टीएमबीयू के प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने लाइब्रेरी में हुई चोरी सहित अन्य मामलों को लेकर गुरुवार को अधिकारियों, सभी पीजी विभागों के हेड व स्थानीय कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ सिंडिकेट हॉल में बैठक की. चोरी की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए कई निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है. बैठक में विवि थाना के थानाध्यक्ष शामिल हुए. वहीं, बैठक से अनुपस्थित रहने और प्रभारी कुलपति की अनुमति के बिना विवि मुख्यालय से गायब पाये गये प्रॉक्टर सह पीजी दर्शनशास्त्र विभाग के हेड प्रो एसडी झा का वेतन रोकने का आदेश दिया. कहा कि विवि अंतर्गत सभी संबद्ध इकाई व संस्थानों में चोरी की घटना से नुकसान हो रहा है. ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों, दरबानों और गार्डों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है. बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ अर्चना कुमारी साह, कुलसचिव डॉ रामाशीष पूर्वे, सीसीडीसी डॉ एसी घोष, परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार, सेंट्रल लाइब्रेरी के इंचार्ज डॉ आनंद कुमार झा, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर, इंजीनियर संजय कुमार आदि मौजूद थे. विवि के महत्वपूर्ण जगहों पर दरबान की तैनाती का निर्देश विवि कैंपस की सुरक्षा के मद्देनजर कुलपति ने रजिस्ट्रार को महत्वपूर्ण जगहों पर दरबान की तैनाती करने का निर्देश दिया है. साथ ही दो दर्जन नाइट गार्ड की व्यवस्था की जायेगी. वहीं दिनकर परिसर के दरबान छठु यादव को सुरक्षा के लिए तैनात दरबानों का केयर टेकर बनाया गया है. छठु यादव विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध वाहन से इस्टेट ऑफिसर के साथ विभिन्न प्वाइंटों पर तैनात गार्डों का निरीक्षण करेंगे. हेड ने कर्मी के कमी से कराया अवगत बैठक में कई विभागों के हेड ने अपने यहां कर्मचारी की कमी से प्रभारी कुलपति को अवगत कराया. प्रभारी वीसी ने रजिस्ट्रार को आदेश दिया कि जिन विभागों में एक भी तृतीय या चतुर्थ वर्गीय कर्मी नहीं है. उन विभागों में तत्काल कम से कम एक कर्मी जरूर दें. ताकि उस विभाग का कामकाज प्रभावित न हो. अनुमति के बिना कोई भी अधिकारी नहीं छोड़े मुख्यालय प्रभारी कुलपति ने कहा की कोई भी अधिकारी, पीजी हेड या प्राचार्य बगैर उनसे अवकाश स्वीकृत कराये विश्वविद्यालय मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. इसके लिए अवकाश में जाने से पहले स्वीकृति अनिवार्य रूप से लेने हाेंगे. डॉक्टर को प्रतिदिन देनी होगी मरीजों की रिपोर्ट कुलपति ने विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह प्रतिदिन मरीजों की संख्या से जुड़े रिपोर्ट रजिस्ट्रार को उपलब्ध कराये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
