bhagalpur news. विवि में वेतन कोषांग का गठन, 11 कर्मियों को मिली जिम्मेवारी

टीएमबीयू में वेतन सहित एरियर आदि मामलों के निष्पादन के लिए विवि स्तर पर वेतन कोषांग का गठन किया गया है.

By ATUL KUMAR | July 25, 2025 1:44 AM

टीएमबीयू में वेतन सहित एरियर आदि मामलों के निष्पादन के लिए विवि स्तर पर वेतन कोषांग का गठन किया गया है. इसमें विवि के पदाधिकारी सहित 11 कर्मियों को शामिल किया गया है. कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने गुरुवार को पत्र जारी किया है. कोषांग में वित्त पदाधिकारी वेतन कोषांग की देखरेख करेंगे. प्रशाखा पदाधिकारी सर्वानंद प्रसाद वेतन कोषांग के प्रभारी के अतिरिक्त बजट संबंधित कार्यों का भी निष्पादन करेंगे. सहायक उपानंद दास कोषांग के प्रभारी के अनुपस्थिति में कोषांग के प्रभारी होंगे. वहीं, नीलमाधव मिश्रा ऑडिट शाखा के प्रभारी के अतिरिक्त कोषांग में विवि कार्यालय से संबंधित कार्यों में सहयोग करेंगे. इसके अलावा लेखापाल विवि प्रेस के रंजीत कुमार, अरविंद कुमार, ऋषभ भूषण, मनीष कुमार, मो फरीद अहमद, सुरेश प्रसाद, राम शरण कुमार को भी कोषांग से जुड़े कार्यों की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है