Bhagalpur News: हाइवा की चपेट में रिटायर्ड दारोगा की मौत, चार घंटा सड़क जाम, हंगामा

रसीदपुर के समीप एनएच-80 सुलतानगंज-अकबरनगर मुख्य मार्ग पर हुई दुर्घटना

By Prabhat Khabar | May 3, 2024 12:00 PM

= रसीदपुर के समीप एनएच-80 सुलतानगंज-अकबरनगर मुख्य मार्ग पर हुई दुर्घटना

प्रतिनिधि, अकबरनगर

थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव के समीप एनएच 80 सुलतानगंज-अकबरनगर मुख्य सड़क पर गुरुवार की दोपहर एक हाइवा ने रिटायर्ड दारोगा 65 वर्षीय मो नूरशीद आलम को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. बताया गया कि दोपहर करीब 11 बजे नूरसीद आलम घर से निकल कर सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान वह सुलतानगंज की ओर से एसपी सिंगला कंपनी के हाइवा के हाइवा की चपेट में आ गये. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवा के चालक चालक पवन सिंह को पीट-पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उग्र भीड़ ने चालक के सिर पर रॉड से जानलेवा हमला कर दिया. चालक लहूलुहान होकर गिर पड़ा. इस दौरान हाइवा का खलासी फरार हो गया.

दो थाने की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया

जानकारी मिलते ही अकबरनगर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को मुक्त करा कर रेफरल अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद ग्रामीणों ने सड़क मुआवजा की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवा में आग लगाने का प्रयास किया. स्थिति को नियंत्रित करने को लेकर सुलतानगंज, शाहकुंड पुलिस टीम बुलायी गयी. हंगामा को देखते हुए सीओ रवि कुमार, सुलतानगंज थानाध्यक्ष प्रियरंजन, अकबरनगर थानाध्यक्ष रोहित रितेश, नपं के अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजीत कुमार मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. इस दौरान करीब चार घंटे तक सड़क जाम रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version