कछुआ बहियार में लगी आग, कई बीघा मकई फसल व सैकड़ों लीची पेड़ जले

झंडापुर थाना क्षेत्र एनएच-31 से सटे झंडापुर कछुआ बहियार तुलसीपुर मौजा में रविवार सुबह करीब 10 बजे खेत में रखे मकई के पुआल में आग लगने से आसपास के खेतों में पड़े मकई के पुआल में आग लग गयी.

By Prabhat Khabar | May 19, 2024 11:57 PM

बिहपुर. झंडापुर थाना क्षेत्र एनएच-31 से सटे झंडापुर कछुआ बहियार तुलसीपुर मौजा में रविवार सुबह करीब 10 बजे खेत में रखे मकई के पुआल में आग लगने से आसपास के खेतों में पड़े मकई के पुआल में आग लग गयी. तेज हवा में आग की लपटें बड़ी तेजी से बगल के खेतों के मकई पुआल में पकड़ रही थी. कई किसानों के फल लदे सैकड़ो लीची के पेड़ जल कर बर्बाद हो गये. घटनास्थल पर सैकड़ो किसान पहुंच आग बुझाने में जुटे थे. सूचना मिलते ही झंडापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार दलबल के साथ कछुआ बहियार पहुंचे. बिहपुर से दमकल सूचना के करीब एक घंटे के बाद घटनास्थल पर पहुंची. ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने दमकल व पंपसेट की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया. मौके पर मौजूद दर्जनों किसानों ने बताया कि झंड़ापुर के मनोज कुमर पिता रामी कुमर ने अपने खेत में रखे मकई के पुआल में आग लगायी थी. धुंआ उठने पर काफी संख्या में झंडापुर के किसान कछुआ बहियार पहुंचे. ग्रामीणों ने जब मनोज कुमर को आग लगाने से रोका, तो मनोज ने ग्रामीणों से कहा कि खेत उसका है. आग उसने अपने खेत में रखे पुआल में लगायी है, दूसरे के खेत में नही. उधर तेज हवा से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग ने आसपास के करीब 20 बीघा खेत में रखे मकई पुआल को चपेट में ले लिया. सौ से अधिक लीची लदे पेड़ आग की भेंट चढ़ गये. झंड़ापुर के किसान मोहन कुमर, पप्पू कुंमर, मुकेश कुंमर, टूटू कुमर, ललन राय, बबलू राय, पंकज राय, मन्नू राय, लड्डू सिंह, अशोक कुंमर, भूटो कुमर के खेत में लगे सौ से अधिक लीची फल लदे पेड़ जल कर बर्बाद हो गये. मोहन कुमर का खपरैल ईंट का बासा जल कर राख हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि अगर समय से पूर्व आग नहीं बुझाया जाती, तो कछुआ बहियार से हरियो तक ढाई सौ बीघा में फैली मकई, आम, लीची का फसल जल कर बर्बाद हो जाती. ग्रामीणों ने इस घटना का जिम्मेवार मनोज कुमर को ठहराते हुए कहा कि इस तरह का कदम निंदनीय है. ग्रामीणों ने थाने में आवेदन देने की बात कह रहे हैं. झंड़ापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि अगलगी की घटना हुई थी. आग पर काबू पा लिया गया है. ग्रामीणों व किसानों से आवेदन नहीं मिला है आवेदन मिलने पर जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version