bhagalpur news. तीन दिवसीय खरीफ शोध परिषद की बैठक आज से बीएयू में

बीएयू सबौर के सभागार में 29वीं शोध परिषद की बैठक आज से होगी. इस तीन दिवसीय बैठक में बिहार के कृषि क्षेत्र में अनुसंधान नवाचार और सतत कृषि विकास को बढ़ावा देने के लिए इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है.

By ATUL KUMAR | June 20, 2025 1:00 AM

बीएयू सबौर के सभागार में 29वीं शोध परिषद की बैठक आज से होगी. इस तीन दिवसीय बैठक में बिहार के कृषि क्षेत्र में अनुसंधान नवाचार और सतत कृषि विकास को बढ़ावा देने के लिए इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है. अध्यक्षता कुलपति डॉ डीआर सिंह करेंगे. बैठक में चार तकनीकी सत्र होंगे, जिसमें फसल सुधार चावल, मक्का, मिलेट्स, तिलहन, सब्जियों, फलों और फूलों की उन्नत किस्म के विकास एवं अनुसंधान विषय पर चर्चा की जायेगी. प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन में मृदा स्वास्थ्य जल प्रबंधन और जलवायु अनुकूल कृषि प्रथाओं पर केंद्रित अध्ययन फसल संरक्षण कीट रोग और खरपतवार प्रबंधन के लिए नवीन तकनीक पर चर्चा की जायेगी. बिहार के विभिन्न कृषि जलवायु क्षेत्र के लिए अनुसंधान और विस्तार सलाहकार समिति की कार्यवाही प्रस्तुत की जायेगी. बैठक का उद्देश्य बिहार के किसानों की उत्पादकता और आय बढ़ाने, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने और सतत कृषि प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए अनुसंधान रणनीतियों को मजबूत करने पर केंद्रित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है