elections in Bhagalpur. जिले में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 92.52% अधिक करेंगे मतदान
दिव्यांग मतदाताओं की संख्या में रिकार्ड वृद्धि.
ब्रजेश, भागलपुरविधानसभा चुनाव में इस बार भागलपुर जिले में दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है. वर्ष 2020 के मुकाबले 92.52 प्रतिशत अधिक दिव्यांग मतदाता (पीडब्ल्यूडी) अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले विधानसभा चुनाव में जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 11,411 दिव्यांग मतदाता थे. इस बार यह संख्या बढ़कर 21,970 हो गयी है. इधर, सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए व्हीलचेयर, रैंप, हेल्प डेस्क, सुलभ मार्ग और आवश्यक सहयोगी कर्मी उपलब्ध कराये जायेंगे. प्रशासन का दावा है कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी मतदाता शारीरिक अक्षमता के कारण मतदान से वंचित न रहे.
दिव्यांगों की संख्या में वृद्धि चिंताजनक, लेकिन ये जायज हो सकते हैं वैध कारण
-पहले छूटे मतदाताओं का पुनः पंजीकरण.-आधार लिंकिंग और डिजिटल सत्यापन से गलत प्रविष्टियों का सुधार.
-नये 18 प्लस आयु वर्ग में आये दिव्यांग युवक-युवतियों का जुड़ना.-स्वास्थ्य सर्वे और जिला समाज कल्याण विभाग की रिपोर्ट से डेटा अद्यतन-मतदान में दिव्यांग सुविधा योजनाओं (व्हीलचेयर, घर से वोट आदि) के प्रचार से बढ़ती जागरूकता
85 से अधिक उम्र के 11529 मतदाता डालेंगे वोट
इस बार विधानसभा चुनाव में 85 से अधिक उम्र के 11529 मतदाता हैं, जो मतदान करेंगे. इसमें बिहपुर में 1381, गोपालपुर में 1785, पीरपैंती में 1045, कहलगांव में 1730, भागलपुर में 1960, सुलतानगंज में 2007 व नाथनगर में 1621 बुजुर्ग मतदाता शामिल हैं.
81 थर्ड जेंडर मतदाता भी करेंगे मताधिकार का प्रयोग
विधानसभा चुनाव में इस बार 81 थर्ड जेंडर मतदाता रजिस्टर्ड है और ये भी मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं, 6002 सेवा मतदाता भी है, जो वोट डालेंगे.
विस क्षेत्र-दिव्यांग मतदाता, वर्ष 2020, वर्ष 2025बिहपुर- 1781 2872गोपालपुर-1930 3119पीरपैंती-1105 3976कहलगांव-2182 3937भागलपुर-1760 2245सुल्तानगंज-869 2193नाथनगर-1784 3628ये भी जानें
मतदान केंद्र : 2686चलंत मतदान केंद्र : 12
आदर्श मतदान केंद्र : 37सखी मतदान केंद्र : 14दिव्यांग मैनेज्ड मतदान केंद्र : 07यूथ मैनेज्ड मतदान केंद्र : 01
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
