Railway News: भागलपुर होकर चलने वाली ये चार ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, कुछ का बदला रूट

Railway News: मालदा में यार्ड के आधुनिकीकरण कार्य को लेकर भागलपुर होकर चलने वाली मालदा-किऊल इंटरसिटी समेत कुल चार ट्रेनों का संचालन कैंसिल किया गया है. वहीं, ब्रह्मपुत्र मेल के परिचालन मार्ग में अस्थायी बदलाव किया गया है.

By Rani Thakur | July 30, 2025 2:35 PM

Railway News: मालदा में यार्ड के आधुनिकीकरण कार्य को लेकर भागलपुर होकर चलने वाली मालदा-किऊल इंटरसिटी समेत कुल चार ट्रेनों का संचालन कैंसिल किया गया है. वहीं, ब्रह्मपुत्र मेल के परिचालन मार्ग में अस्थायी बदलाव किया गया है. यह जानकारी मालदा रेल मंडल के पीआरओ द्वारा दी गई है.  

बदल जाएगी हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत की समय-सारणी

इसके साथ ही हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन का जमालपुर तक विस्तारित किया गया है. जमालपुर तक विस्तारीकरण के बाद इस ट्रेन के संचालन समय-सारणी में भी बदलाव हुआ है. यह ट्रेन जमालपुर तक होने के बाद दोपहर 2.05 के बजाय 1.15 बजे ही भागलपुर आएगी.

ट्रेन संख्या 22309-22310 की समय सारिणी

हावड़ा से ट्रेन संख्या 22309 अप सुबह 7.45 बजे चलेगी. बोलपुर शांति निकेतन 9.13 बजे, रामपुरहाट स्टेशन 10 बजे, दुमका 11.05 बजे, नोनीहाट 11.32 बजे, हसंडिहा 11.50, मंदारहिल 12.12, बाराहाट 12.30, भागलपुर 1.15 बजे और जमालपुर 2.15 बजे पहुंचेगी.

जमालपुर से कब खुलेगी वंदे भारत

ठीक इसी तरह जमालपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22310 डाउन दोपहर 3.30 बजे चलेगी. भागलपुर 4.22, बाराहाट 5.02, मंदारहिल 5.16, हंसडीहा 5.38, नोनीहाट 5.53, दुमका 6.25, रामपुर हाट 7.18, बोलपुर शांति निकेतन 7.56 और हावड़ा 10.05 बजे पहुंच जाएगी.

कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची

  • ट्रेन संख्या 13409, मालदा से किऊल, 03 अगस्त को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन संख्या 13410, किऊल से मालदा, 03 अगस्त को कैंसिल रहेगी.
  • ट्रेन संख्या 13189, सियालदह से बालुरघाट, 30, 31 जुलाई और 01, 02 अगस्त को नहीं चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 13190, बालुरघाट से सियालदह, 31 जुलाई और 1, 2 व 3 अगस्त को कैंसिल रहेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट

  • ट्रेन संख्या 15658, ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस, 30, 31 जुलाई और 1, 2 अगस्त को डायवर्ट रहेगी.
  • ट्रेन संख्या 15619, 02 सितंबर को डायवर्ट की गई है.
  • ट्रेन संख्या 15620, 01 सितंबर को डायवर्ट की गई है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन स्टेशनों पर होगी श्रावणी मेला स्पेशल की स्टॉपेज, आसनसोल-गोरखपुर के बीच चलेगी ट्रेन